लाइक घोटाले के आरोपी अनुभव का पिता भी गिरफ्तार
सात लाख लोगों से कथित तौर पर 3700 करोड़ रुपये की ठगी करने के मामले में मुख्य आरोपी अभिनव मित्तल के पिता सुनील मित्तल को बीती रात उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया।
नोएडा। सोशल ट्रेड के नाम पर करीब सात लाख लोगों से कथित तौर पर 3700 करोड़ रुपये की ठगी करने के मामले में मुख्य आरोपी अभिनव मित्तल के पिता सुनील मित्तल को बीती रात उत्तर प्रदेश एसटीएफ और विशेष जांच टीम ने संयुक्त कार्यवाही के तहत गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में तीन लोगों की फरवरी माह में ही गिरफ्तारी हो चुकी है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्रा ने बताया कि 3700 करोड़ रुपए के सोशल ट्रेड घोटाला मामले में जांच कर रहे विशेष जांच दस्ते ने बीती रात गाजियाबाद के नवयुग मार्केट से सुनील मित्तल को गिरफ्तार कर लिया। वह एबलेज इन्फो सॉल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड में निदेशक था।
उन्होंने बताया कि फरवरी माह में एबलेज इन्फो सॉल्यूशन कंपनी के निदेशक अनुभव मित्तल, श्रीधर और महेश दयाल को उप्र एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया था। इन लोगों ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया था कि सोशल ट्रेड के नाम पर उन्होंने करीब सात लाख लोगों से 3700 करोड़ रूपए की ठगी की है। इस मामले की जांच के लिए उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने एसआईटी का गठन किया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच के दौरान यह पाया गया कि सोशल ट्रेड घोटाले के मास्टरमाइंड अनुभव मित्तल का पिता सुनील मित्तल भी इस कंपनी में निदेशक था। मामले के खुलासे से कुछ दिन पूर्व अनुभव ने पिलखुवा स्थित मित्तल इलेक्ट्रोनिक्स में पांच करोड़ रुपए स्थानांतरित किए थे। इस फर्म का मालिक सुनील मित्तल था। पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस मामले में अनुभव मित्तल की पत्नी आयुषी मित्तल की भी तलाश है।
अन्य न्यूज़