बिहार के नालंदा में पुलिसकर्मियों पर गोली चलाने के आरोप में पिता-पुत्र गिरफ्तार

Firing
Prabhasakshi

पुलिस को सूचना मिली कि पिता-पुत्र संतोष कुमार और उनकी मां की पिटाई कर रहे हैं।” पिता-पुत्र ने स्थानीय लोगों को डराने के लिए हवा में गोली चलाई। पुलिसकर्मी घायल सुशीला देवी को ले गए।

बिहार के नालंदा जिले में रविवार को एक व्यक्ति और उसके बेटे ने पुलिसकर्मियों पर गोली चलाई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि हालांकि गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ और पिता- पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपियों की पहचान बीरबल शॉ और उसके बेटे शिव शंकर कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने एक बयान में कहा, “घटना पूर्वाह्न करीब 11 बजे रहुई इलाके में हुई, जब बीरबल शॉ और शिव शंकर कुमार का अपने पड़ोसी संतोष कुमार और उनकी मां सुशीला देवी से किसी मामूली बात पर झगड़ा हो गया।

पुलिस को सूचना मिली कि पिता-पुत्र संतोष कुमार और उनकी मां की पिटाई कर रहे हैं।” पिता-पुत्र ने स्थानीय लोगों को डराने के लिए हवा में गोली चलाई। पुलिसकर्मी घायल सुशीला देवी को ले गए।

बयान में कहा गया है, “बार-बार आत्मसमर्पण करने के अनुरोध के बावजूद उन्होंने पुलिस पर गोलियां चलाईं। हालांकि, पुलिसकर्मी सुरक्षित बच गए। बाद में पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़