फारूक ने एक बार फिर पथराव करने वालों का किया समर्थन

[email protected] । Apr 14 2017 10:36AM

कश्मीर में पथराव करने वालों का वस्तुत: समर्थन करते हुए नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने दावा किया है कि सभी पथराव करने वाले एक जैसे नहीं हैं।

जम्मू। कश्मीर में पथराव करने वालों का वस्तुत: समर्थन करते हुए नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने दावा किया है कि सभी पथराव करने वाले एक जैसे नहीं हैं और सवाल यह है कि क्या राष्ट्र उनके और उनके भविष्य को लेकर चिंतित है। गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान पथराव करने वालों को उनके परोक्ष समर्थन और चुनाव में वोट इकट्ठा करने के लिए नरम अलगाववाद के पक्ष में बात करने से जुड़े संवाददाताओं के सवाल पर अब्दुल्ला अपना आपा खो बैठे और किसी भी और सवाल के जवाब से इनकार कर वहां से चले गये।

अब्दुल्ला से जब पूछा गया कि क्या वह पथराव करने वालों का समर्थन करके देश की भावना के साथ खेल रहे हैं, इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘पूरे देश की भावना क्या है। देश की भावना से आपका क्या तात्पर्य है। आपको यह देखने की जरूरत है कि क्या लड़कों को किसी प्रकार की शिकायत है? आपको सिर्फ देश की चिंता है। क्या देश उनके पथराव करने वालों के और उनके भविष्य को लेकर चिंतित है?’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़