फारूक अब्दुल्ला ने इजराइल और लेबनान के बीच संघर्ष विराम समझौते का स्वागत किया

Farooq Abdullah
प्रतिरूप फोटो
ANI

पार्टी ने एक बयान में कहा कि इजराइल और लेबनान के बीच तनाव कम होने की सराहना करते हुए उन्होंने वैश्विक समुदाय से लेबनान के पुनर्निर्माण और राहत प्रयासों में मदद करने का आह्वान किया।

जम्मू कश्मीर में सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने इजराइल और लेबनान के बीच संघर्ष विराम समझौते का शनिवार को स्वागत किया और इसे पश्चिम एशिया में शांति और जीवन की रक्षा के लिए आशा की किरण करार दिया।

पार्टी ने एक बयान में कहा कि इजराइल और लेबनान के बीच तनाव कम होने की सराहना करते हुए उन्होंने वैश्विक समुदाय से लेबनान के पुनर्निर्माण और राहत प्रयासों में मदद करने का आह्वान किया।

बयान में कहा गया कि अब्दुल्ला ने विश्व शक्तियों से आग्रह किया कि वे एक समझौते के लिए मध्यस्थता करने और गाजा में और भी अधिक विनाशकारी और क्रूर संघर्ष को समाप्त करने के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रयासों को तेजी से आगे बढ़ाएं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़