फारूक अब्दुला ने कोविड-19 महामारी के बीच जम्मू के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कथित कमी को चिंताजनक बताया
लोकसभा में शून्य काल के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य हर्षवर्द्धन को जवाब देते हुए अब्दुल्ला ने पिछले एक सप्ताह से कोविड-19 के मामले में तीव्र वृद्धि से स्थिति को चिंताजनक करार देते हुए कहा, ‘‘ खबर है कि कोविड-19 के मरीजों की देखभाल कर रहे अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी है और इससे कोरोना वायरस के गंभीर रोगियों की जान जोखिम में है।
नयी दिल्ली। नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुला ने सोमवार को कोविड-19 महामारी के बीच जम्मू के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कथित कमी को ‘चिंताजनक’ करार दिया और दावा किया कि इस समस्या को दूर करने के लिए कोइ उल्लेखनीय प्रयास नहीं किया गया है। पार्टी की विज्ञप्ति में उनका यह बयान है।
इसे भी पढ़ें: राज्यसभा सदस्यों से वेंकैया नायडू ने किया मजाक, बोले- बिना निर्वाचन के ही लोकसभा में बैठने का मिला मौका
लोकसभा में शून्य काल के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य हर्षवर्द्धन को जवाब देते हुए अब्दुल्ला ने पिछले एक सप्ताह से कोविड-19 के मामले में तीव्र वृद्धि से स्थिति को चिंताजनक करार देते हुए कहा, ‘‘ खबर है कि कोविड-19 के मरीजों की देखभाल कर रहे अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी है और इससे कोरोना वायरस के गंभीर रोगियों की जान जोखिम में है। यह जानकर दुख होता है कि इस समस्या के समाधान के कोई उल्लेखनीय प्रयास नहीं किया गया है। ’’ उन्होंने यह भी कहा कि 60 जीवनरक्षक प्रणालियां काम नहीं कर रही हैं।
अन्य न्यूज़