योग दिवस पर किसानों ने सड़क पर किया ''शव आसन''
भाकियू ने मध्य प्रदेश के मंदसौर में पिछले दिनों किसानों पर हुई गोलीबारी तथा केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की कथित जनविरोधी नीति के खिलाफ लखनऊ-फैजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर ''शव आसन'' किया।
लखनऊ। अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर आज भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने मध्य प्रदेश के मंदसौर में पिछले दिनों किसानों पर हुई गोलीबारी तथा केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की कथित जनविरोधी नीति के खिलाफ लखनऊ-फैजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर 'शव आसन' किया। भाकियू के प्रवक्ता आलोक वर्मा ने यहां बताया कि सैंकड़ों किसानों ने बाराबंकी के सफेदाबाद क्षेत्र में पूर्वाह्न नौ से 11 बजे तक लखनऊ-फैजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर 'शव आसन' किया।
भाकियू के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने योग दिवस पर पूरे देश में जगह-जगह राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर प्रदर्शन करने का आह्वान किया था। भाकियू का आरोप है कि देश के किसान मोदी सरकार की कथनी और करनी में अन्तर का दंश झेल रहे हैं। भाजपा तथा उसके नेताओं ने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने का वादा किया था लेकिन उनकी सरकार बने तीन साल होने के बावजूद यह वादा पूरा नहीं हुआ। संगठन का कहना है कि मोदी सरकार ने किसानों की मांगें पूरी करने के बजाय मध्य प्रदेश के मंदसौर में उन पर गोलियां बरसायीं।
अन्य न्यूज़