किसान नेता ने दी संघ कार्यालय और संघ प्रमुख को उड़ाने की धमकी, मध्य प्रदेश पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज
बैतूल जिले के मुलताई नगर में बस स्टैंड पर लोगों को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि यदि आंदोलन कर रहे किसानों पर गोली चलाई गई तो वे महाराष्ट्र में संघ कार्यालय और उसके प्रमुख को उड़ा देंगे। इसके बाद उन्होंने इटारसी में भी मीडिया से बातचीत के दौरान इसी तरह की धमकी दी थी।
बैतूल। मध्य प्रदेश में बैतूल कोतवाली थाना पुलिस ने भाजपा की शिकायत पर महाराष्ट्र के किसान नेता अरुण वनकर के खिलाफ विवादित बयान देने का प्रकरण दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि किसान नेता अरुण वनकर ने नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक कार्यालय और सरसंघचालक डॉ. मोहन राव भागवत को उड़ा देने की धमकी दी थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शिकायत पर प्रकरण दर्ज करने के बाद पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।
इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री शिवराज की प्रशासनिक सख्ती पर कांग्रेस ने खड़े किए सवाल, कहा मुख्यमंत्री को हेडलाइन में छपने का शौक चढ़ गया
दरअसल, नये कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली में करीब डेढ़ महीने से किसान आंदोलन कर रहे हैं। महाराष्ट्र राज्य किसान महासभा नागपुर के महासचिव अरुण वनकर ने गत दिनों किसानों के साथ किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए दिल्ली जाते समय बैतूल जिले के मुलताई नगर में बस स्टैंड पर लोगों को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि यदि आंदोलन कर रहे किसानों पर गोली चलाई गई तो वे महाराष्ट्र में संघ कार्यालय और उसके प्रमुख को उड़ा देंगे। इसके बाद उन्होंने इटारसी में भी मीडिया से बातचीत के दौरान इसी तरह की धमकी दी थी। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बैतूल भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य शुक्ला ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
इसे भी पढ़ें: कौन बनेगा करोड़पति में सिवनी की अमृता ने जीते साढ़े बारह लाख
कोतवाली थाना प्रभारी संतोष पन्द्रे ने बताया कि भाजपा की शिकायत पर सोमवार देर रात विवादित बयान देने वाले अरुण वनकर के खिलाफ धारा 505, 506 सहित अन्य धाराओं का मामला दर्ज किया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
अन्य न्यूज़