सिंधिया ने लिखा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र, किसानों के लिए मुआवजे की माँग

Scindia writes
दिनेश शुक्ल । Apr 1 2021 7:06PM

उन्होंने लिखा कि आप स्वयं किसान हैं एवं एक संवेदनशील मुख्यमंत्री हैं, इसलिए आप किसानों पर आई इस विपदा की विषम परिस्थिति को महसूस कर सकते हैं। किसान के पूरे परिवार का ढांचा उसकी फसल से होने वाली आय पर ही निर्भर करता है, जो कि इस अग्निकांड के बाद पूर्णरूप से आग के साथ स्वाहा हो चुका है।

अशोकनगर। मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता   ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने लिखे पत्र में आग्रह किया है कि मुंगावली विधानसभा के ग्राम भेड़का एवं बिल्हेरु में खेतों में खड़ी गेहूं की फसलों में आग लग जाने से किसानों की फसल पूर्ण रूप से नष्ट हो गई है। इस कारण से दोनो ग्रामों के अन्नदाता आज गंभीर आर्थिक सकंट से घिर गए हैं।

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश का बाघ प्रिंट दिखा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर,

उन्होंने लिखा कि आप स्वयं किसान हैं एवं एक संवेदनशील मुख्यमंत्री हैं, इसलिए आप किसानों पर आई इस विपदा की विषम परिस्थिति को महसूस कर सकते हैं। किसान के पूरे परिवार का ढांचा उसकी फसल से होने वाली आय पर ही निर्भर करता है, जो कि इस अग्निकांड के बाद पूर्णरूप से आग के साथ स्वाहा हो चुका है। अतः आपसे आग्रह है कि आप जिला प्रशासन को तुरंत निर्देश प्रदान करने का कष्ट करें कि उक्त दोनों ग्रामों में तत्काल सर्वे कराके पीड़ित किसानों को प्रर्याप्त मुआवजा एवं  फसल बीमा की राशि वितरित करें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़