फरीदाबाद: कार शोरूम के प्रबंधक पर गोली चलाने के दो आरोपी गिरफ्तार
डीसीपी मकसूद अहमद ने बताया कि पुनीत के खिलाफ गाजियाबाद में पहले से धोखाधाड़ी का मामला दर्ज है और फरीदाबाद में धमकी देने का एक अन्य मामला भी दर्ज है।
फरीदाबाद में एक कार शोरूम प्रबंधक पर गोली चलाने के मामले में दो आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के बलिया निवासी पुनीत और मथुरा निवासी सुरजीत के तौर पर की गई है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 25 और 26 नवंबर की दरमियानी रात केंद्रीय राज्यमंत्री के कार्यालय के पास नशे में धुत बाइक सवार युवक को दो कार सवार युवकों ने टक्कर मार दी थी, जिसके बाद विवाद हो गया। उ
न्होंने बताया कि जब बीच-बचाव करने के लिए कार शोरूम के प्रबंधक रिंकू सागर मौके पर आए तो आरोपियों ने उनपर गोली चला दी जिससे वह घायल हो गए। प्रवक्ता ने बताया कि हादसे में घायल बाइक सवार व्यक्ति का भी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इस मामले में अपराध शाखा की फरीदाबाद सेक्टर-30 की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जो सेक्टर-31 में रहते हैं। डीसीपी मकसूद अहमद ने बताया कि पुनीत के खिलाफ गाजियाबाद में पहले से धोखाधाड़ी का मामला दर्ज है और फरीदाबाद में धमकी देने का एक अन्य मामला भी दर्ज है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों के कब्जे से अवैध पिस्तौल बरामद की गई है।
अन्य न्यूज़