Faridabad Police ने वेश्यावृत्ति रैकेट का भंडाफोड़ किया, तीन गिरफ्तार

prostitution
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

छुड़ायी गई महिलाओं को आरोपियों द्वारा वेश्यावृत्ति के लिए लाया गया था और वे महाराष्ट्र, सिक्किम, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और दिल्ली की रहने वाली हैं।

हरियाणा की फरीदाबाद पुलिस ने एक वेश्यावृत्ति रैकेट का भंडाफोड़ करते हुये इसका संचालन करने वाली एक महिला समेत तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के चंगुल से सात महिलाओं को भी छुड़ाया।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि फरीदाबाद में कथित तौर पर संचालित किये जा रहे देह व्यापार रैकेट के बारे में जानकारी मिली तो पुलिस ने ग्राहक बनकर रैकेट के एक सदस्य से संपर्क किया।

उन्होंने बताया कि सोमवार को, फर्जी ग्राहक की मुलाकात आरोपी प्रदीप से हुई, जिसने महिलाओं की तीन तस्वीरें दिखाईं और 2,000 रुपये में सौदा तय किया। उन्होंने बताया कि जब फर्जी ग्राहक ने पैसे दिए तो छापेमारी टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

प्रवक्ता ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने रैकेट की सरगना और उसके चालक को एक घर से गिरफ्तार कर लिया और सात अन्य महिलाओं को छुड़ा लिया। उन्होंने बताया कि छुड़ायी गई महिलाओं को आरोपियों द्वारा वेश्यावृत्ति के लिए लाया गया था और वे महाराष्ट्र, सिक्किम, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और दिल्ली की रहने वाली हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़