संविधान बदलने की झूठी कहानी का ‘अंत’ हो चुका है, महायुति गठबंधन जीतेगा: फडणवीस
विपक्षी महाविकास अघाडी ने 30 सीट पर जीत हासिल की थी जबकि एक निर्दलीय (जो सांगली से जीता) भी उनके साथ है। फडणवीस ने कहा, “महायुति गठबंधन विधानसभा चुनाव में बहुमत से जीत हासिल करेगा।”
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्ष ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ संविधान बदलने की जो झूठी कहानियां गढ़ी थीं उनका ‘अंत’ हो चुका है और 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में इसकी कोई भूमिका नहीं होगी।
फडणवीस ने दिन के समय नागपुर दक्षिण पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद संवाददाताओं से यह बात कही। उपमुख्यमंत्री ने आम चुनाव की तुलना में विधानसभा चुनाव के माहौल में अंतर के बारे में पूछे जाने पर कहा, “हमने लोकसभा चुनाव के दौरान (संविधान बदलने के लिए 400 से अधिक सीट जीताने के भाजपा के नारे) गढ़ी गयी झूठी कहानियों को पूरी तरह खत्म कर दिया है और जनता हमारे साथ खड़ी है।”
भाजपा, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की अगुआई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के महायुति गठबंधन ने महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीट में से सिर्फ 17 पर ही जीत हासिल की थी।
विपक्षी महाविकास अघाडी ने 30 सीट पर जीत हासिल की थी जबकि एक निर्दलीय (जो सांगली से जीता) भी उनके साथ है। फडणवीस ने कहा, “महायुति गठबंधन विधानसभा चुनाव में बहुमत से जीत हासिल करेगा।”
नागपुर दक्षिण पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र वर्ष 2009 में अस्तित्व में आया और तब से फडणवीस इस सीट से विधायक हैं।महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
अन्य न्यूज़