ओडिशा के बाजार में नकली संबलपुरी साड़ियां, कंपनी पर मामला दर्ज
ओडिशा की मशहूर संबलपुरी साड़ियों के प्रसिद्ध बाजार में नकली साड़ियों की बाढ़ सी आ गई है। राज्य के हथकरघा एवं कपड़ा विभाग की शिकायत के आधार पर जांच शुरू की जा चुकी है।
बारगढ़। ओडिशा की मशहूर संबलपुरी साड़ियों के प्रसिद्ध बाजार में नकली साड़ियों की बाढ़ सी आ गई है। राज्य के हथकरघा एवं कपड़ा विभाग की शिकायत के आधार पर जांच शुरू की जा चुकी है। संबलपुरी बंधा साड़ियों के बुनकरों को अपने इस अदभुत एवं पारंपरिक काम और रंगों के लिए जाना जाता है। लेकिन बाजार में इन साड़ियों की नकल आ जाने से इन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।
उप मंडलीय पुलिस अधकारी सुरेश नायक ने कहा कि नकली साड़ियों की समस्या पर गौर करते हुए सहायक कपड़ा निदेशक उपेंद्र देबता ने बारगढ़ के पुलिस स्टेशन में राजस्थान की एक कंपनी के खिलाफ शुक्रवार को शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि कपड़ा विभाग की ओर से जमा कराए गए नकली और असली साड़ी के नमूनों को चेन्नई में ‘जियोग्राफिकल इंडिकेशन ऑफिस’ और भुवनेश्वर में संबंधित अधिकारियों के पास जांच के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आ जाने पर उचित कदम उठाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि केंद्र को इस मामले से अवगत करा दिया गया है और केंद्र सरकार के अधिकारियों के एक दल ने मामले की जांच के लिए बारगढ़ का दौरा किया है। उन्हें नकली साड़ियों के कुछ नमूने और कुछ दस्तावेज सौंप दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि नकली छपाई वाली साड़ियों को बाजार तक पहुंचाने वाले माध्यम का पता लगाने के लिए एक विशेष दल का भी गठन कर दिया गया है। संबलपुरी साड़ियां ओडिशा के बारगढ़, संबलपुर, बोलांगीर और सोनपुर इलाकों में बनती हैं।
अन्य न्यूज़