कर्नाटक : बप्पनाडु मंदिर के मेले में रथ का ऊपरी हिस्सा गिरा, कोई हताहत नहीं

rath yatra
ANI

मंदिर अधिकारियों के अनुसार, रथ का ऊपरी हिस्सा बांस की पतली पट्टियों से बना है जिन्हें एक विशेष तरीके से बांधा गया और इस संरचना पर सफेद और लाल झंडे लगाए गए।

दक्षिण कन्नड़ जिले के मुल्की स्थित ऐतिहासिक बप्पनाडु श्री दुर्गापरमेश्वरी मंदिर के वार्षिक मेले में हजारों लोगों की उपस्थिति में हो रहे ब्रह्म महोत्सव के दौरान शनिवार तड़के एक रथ का ऊपरी हिस्सा कथित तौर पर तेज हवा के चलते गिर गया। इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

यह घटना ब्रह्मरथोत्सव के दौरान तड़के लगभग दो बजे हुई। यह मंदिर के रथ को भक्तों द्वारा खींचने का एक प्रमुख अनुष्ठान है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ब्रह्म रथ (भव्य रथ) का ऊपरी हिस्सा आज तड़के उस समय गिर गया जब लगभग ढाई सौ भक्त एक साथ मिलकर रथ को खींच रहे थे।

घटना के दौरान सैकड़ों श्रद्धालु और मंदिर के पुजारी रथ पर या उसके आसपास मौजूद थे। मंदिर के पुजारियों ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। इस दुर्घटना के बाद रथोत्सव में अफरातफरी मच गयी लेकिन कुछ ही देर बाद अनुष्ठान फिर से शुरू कर दिए गए और देवता की मूर्ति को चंद्रमंडल रथ (छोटे रथ) में मंदिर तक ले जाया गया और उत्सव को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूर्ण किया गया।

मंदिर अधिकारियों के अनुसार, रथ का ऊपरी हिस्सा बांस की पतली पट्टियों से बना है जिन्हें एक विशेष तरीके से बांधा गया और इस संरचना पर सफेद और लाल झंडे लगाए गए।

मंदिर के एक ट्रस्टी ने कहा कि जब रथ खींचा जा रहा था तो तेज हवा चल रही थी और संभवत: उसी के चलते ऊपरी हिस्सा गिर गया। मंदिर ट्रस्ट ने अपने स्तर पर घटना की जांच शुरू करने की बात कही है। साथ ही पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़