India-US Relations: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी NSA से की मुलाकात, पीएम मोदी की आगामी अमेरिकी यात्रा की तैयारियों पर हुई चर्चा

Jaishankar
Creative Common
अभिनय आकाश । Jun 14 2023 4:37PM

मुलाकात के बाद जयशंकर ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'आज सुबह साउथ ब्लॉक में अमेरिकी एनएसए जैक सुलिवेन से मिलकर अच्छा लगा। हमारी बातचीत पीएम मोदी की आगामी यूएस यात्रा की तैयारी पर केंद्रित थी। साथ ही हमारी साझेदारी के नजरिए से वैश्विक रणनीतिक घटनाक्रमों पर भी चर्चा की।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन से मुलाकात की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी अमेरिकी यात्रा की तैयारियों के साथ-साथ भारत-अमेरिका साझेदारी के नजरिए से वैश्विक रणनीतिक घटनाक्रमों पर चर्चा की। मुलाकात के बाद जयशंकर ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'आज सुबह साउथ ब्लॉक में अमेरिकी एनएसए जैक सुलिवेन से मिलकर अच्छा लगा। हमारी बातचीत पीएम मोदी की आगामी यूएस यात्रा की तैयारी पर केंद्रित थी। साथ ही हमारी साझेदारी के नजरिए से वैश्विक रणनीतिक घटनाक्रमों पर भी चर्चा की।

इसे भी पढ़ें: जो बाला साहेब का नहीं हुआ, वो मोदी का क्या होगा, महाराष्ट्र में विज्ञापन को लेकर सामना ने साधा निशाना

सुलिवन ने मंगलवार को पीएम मोदी से मुलाकात की थी और दिल्ली में द्विपक्षीय सहयोग के मामलों पर चर्चा की थी। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज (आईसीईटी) पर भारत-अमेरिका पहल के तहत प्रगति की भी समीक्षा की। बैठक के बाद पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलेविन का स्वागत कर खुशी हुई। क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज (आईसीईटी) पर भारत-अमेरिका पहल और द्विपक्षीय सहयोग के अन्य मुद्दों के तहत प्रगति की समीक्षा की। अमेरिका की मेरी आगामी राजकीय यात्रा के दौरान जो बाइडेन से मिलने के लिए उत्सुक हूं। 

इसे भी पढ़ें: PM Modi USA Visit: पीएम मोदी की पहल पर 21 जून घोषित हुआ था अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, अब इस बार संयुक्त राष्ट्र सचिवालय में भारतीय प्रधानमंत्री सत्र आयोजित करेंगे

सुलिवन भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के निमंत्रण पर 13-14 जून तक नई दिल्ली की आधिकारिक यात्रा पर हैं। द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों की एक विस्तृत श्रृंखला पर दोनों अधिकारियों ने अक्सर गहन बैठकें की हैं। अमेरिकी सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और अमेरिकी उद्योग के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल सुलिवन के साथ आया था।  अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन, जो दो दिवसीय भारत यात्रा पर हैं, ने कल अपने भारतीय समकक्ष अजीत डोभाल से मुलाकात की और आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर सीमित चर्चा की। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़