Delhi के सात लोकसभा क्षेत्रों में ईवीएम की बिना किसी क्रम के जांच की गई
![EVMs EVMs](https://images.prabhasakshi.com/2024/4/24/evms_large_0952_153.webp)
प्रतिरूप फोटो
Creative Common
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 24 2024 9:52AM
एक अधिकारी ने कहा, “भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों का अनुपालन करते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी, दिल्ली के निर्देश पर ईवीएम की बिना किसी क्रम के जांच की जा रही है।”
दिल्ली के सात लोकसभा क्षेत्रों में 11 राजस्व जिलों के मजिस्ट्रेट ने ईवीएम/वीवीपैट की बिना किसी क्रम के जांच की। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि राजनीतिक दलों ने प्रक्रिया के गवाह बनने के लिए अपने प्रतिनिधि भेजे थे।
एक अधिकारी ने कहा, “भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों का अनुपालन करते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी, दिल्ली के निर्देश पर ईवीएम की बिना किसी क्रम के जांच की जा रही है।”
अधिकारी ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों और हितधारकों की उपस्थिति में हुई यह प्रक्रिया सुनिश्चित करती है कि लोकसभा सीट के तहत विधानसभा क्षेत्रों के बीच ईवीएम को पारदर्शी तरीके से आवंटित किया जाए। दिल्ली में 25 मई को एक चरण में मतदान होगा।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़