वैष्णो देवी मंदिर मामला: सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान, कवींद्र गुप्ता बोले- जो चूक हुई उसके बारे में सभी को विचार करना होगा
जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री कवींद्र गुप्ता ने कहा कि मुझे भगदड़ के बारे में पूरी जानकारी नहीं मिली है। नए साल के पहले दिन बहुत से लोग वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए पहुंचे थे। लेकिन कहीं-न-कहीं चूक जरूर हुई है। क्योंकि यात्रा को अनुशासन के साथ छोड़ा जाता है।
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता कवींद्र गुप्ता ने शनिवार को कहा कि वैष्णो देवी मंदिर में हुआ हादसा चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि इस हादसे से सीखना चाहिए और प्रशासन को भी इसकी पूरी जानकारी लेने के बाद विचार करना चाहिए कि हमारे आस्था के दरबार में ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए। हिन्दी न्यूज चैनल 'आज तक' के साथ बातचीत में कवींद्र गुप्ता ने यह बात कही।
इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ में 12 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख, मुआवजे का ऐलान
उन्होंने कहा कि मुझे भगदड़ के बारे में पूरी जानकारी नहीं मिली है। नए साल के पहले दिन बहुत से लोग वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए पहुंचे थे। लेकिन कहीं-न-कहीं चूक जरूर हुई है। क्योंकि यात्रा को अनुशासन के साथ छोड़ा जाता है। इसी बीच उन्होंने कहा कि यह हमारा नया साल नहीं था, यह अंग्रेजों का नया साल है।
भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष रवींद्र रैना ने कहा कि राहत तथा बचाव कार्य मे कार्यकर्ता प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि 31 दिसम्बर मध्यरात्रि को माता वैष्णो देवी जी के दरबार हुई भगदड बहुत ही दुखद है। राहत तथा बचाव कार्य मे कार्यकर्ता प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं, मै स्वयं भी कटरा पहुंचा हूं।मुआवजे का हुआ ऐलानजम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल के कार्यालय ने एक ट्वीट में बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से बात की। उन्हें घटना के बारे में जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। भगदड़ में जान गंवाने वालों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपए अनुग्रह राशि दी जाएगी और जख्मियों को दो-दो लाख रुपए दिए जाएंगे। श्राइन बोर्ड जख्मियों के इलाज का खर्च वहन करेगा।An ex-gratia of Rs 10 lakh for the next of kin of those who died in the stampede at Mata Vaishno Devi Bhawan in Katra; Rs 2 lakh for the injured: J&K LG Manoj Sinha pic.twitter.com/XiM0hfOlFE
— ANI (@ANI) January 1, 2022
इसे भी पढ़ें: पहली बार जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की संख्या 100 से भी कम बची है
आपको बता दें कि प्रसिद्ध वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण मची भगदड़ में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और अन्य 20 जख्मी गए। भगदड़ मंदिर के गर्भगृह के बाहर गेट नंबर तीन के पास हुई। जख्मियों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। जिनमें से कुछ जख्मियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। माता वैष्णो देवी मंदिर जम्मू से करीब 50 किमी दूर त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित है।
Jammu & Kashmir | Stampede at Mata Vaishno Devi Bhawan. Injuries reported; rescue operation underway: Police Control Room, Reasi
— ANI (@ANI) December 31, 2021
(file photo) pic.twitter.com/WqQidw16vF
अन्य न्यूज़