IND vs AUS: मैं पिछले 12 साल से... सैम कोंस्टास को लेकर जसप्रीत बुमराह ने दिया बड़ा बयान- Video

jasprit bumrah
प्रतिरूप फोटो
BCCI X
Kusum । Dec 28 2024 5:20PM

अब जसप्रीत बुमराह ने सैम कोंस्टास पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। बुमराह ने कहा कि मैंने ऐसा बहुत अनुभव किया है। मैंने बहुत टी20 क्रिकेट खेला है, 12 साल से भी ज्यादा टी20 क्रिकेट खेला है। वह दिलचस्प बल्लेबाज हैं, मुझे हमेशा लग रहा था कि मैं खेल में हूं। मुझे कभी नहीं लगा कि मैं विकेट से दूर हूं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। अभी तक दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं जिसमें दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। वहीं मौजूदा समय में दोनों टीमों के बीच मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। वहीं इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए डेब्यू करने वाले 19 वर्षीय सैम कोंस्टास की चर्चा हो रही है। सैम कोंस्टास ने अपने डेब्यू में धमाकेदारी पारी खेली। इस युवा बल्लेबाज ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बनाए। साथ ही जसप्रीत बुमराह का डटकर सामना भी किया। सैम कोंस्टास ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर 2 छक्के भी जड़े। वहीं अब बुमराह ने सैम कोंस्टास को लेकर बड़ा बयान दिया है। 

दरअसल, सैम कोंस्टास इंग्लैंड के जोस बटलर के बाद टेस्ट फॉर्मेट में जसप्रीत बुमराह को एक पारी में 2 छक्के जड़ने के मामले में दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। सोशल मीडिया पर सैम कोंस्टास की बल्लेबाजी लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। 

वहीं, अब जसप्रीत बुमराह ने सैम कोंस्टास पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। बुमराह ने कहा कि मैंने ऐसा बहुत अनुभव किया है। मैंने बहुत टी20 क्रिकेट खेला है, 12 साल से भी ज्यादा टी20 क्रिकेट खेला है। वह दिलचस्प बल्लेबाज हैं, मुझे हमेशा लग रहा था कि मैं खेल में हूं। मुझे कभी नहीं लगा कि मैं विकेट से दूर हूं। शुरुआत में मुझे लगा कि मैं उसे पहले दो ओवरों में 6-7 बार आउट कर सकता हूं। लेकिन क्रिकेट में ऐसा ही होता है। मुझे अलग-अलग चुनौतियां पसंद हैं और एक नई चुनौती का इंतजार है। 

बता दें कि, सैम कोंस्टास ने पहले दिन 65 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली। उन्होंने कहा कि अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए। खासकर, इस बल्लेबाज ने भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ आक्रामक रवैये अख्तियार किया। जसप्रीत बुमराह के पहले ओवर में आक्रामक रवैया ने 14 रन बनाए। जबकि बुमराह के दूसरे ओवर में सैम ने 18 रन बटोरे। बुमराह के टेस्ट करियर का सबसे मंहगा ओवर था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़