गोवा में भाजपा नेताओं से बोले जेपी नड्डा, बाढ़ पीड़ितों की सहायता सुनिश्चित करें

JP Nadda

एक पदाधिकारी ने कहा, ‘‘अपने संबोधन में नड्डा ने नेताओं से कहा कि वे सुनिश्चित करें कि पार्टी संगठन बाढ़ प्रभावितों तक पहुंचे। उन्होंने कोविड-19 टीकाकरण को लेकर राज्य सरकार की प्रशंसा भी की।’’

पणजी। गोवा के दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को पणजी पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सांसदों, विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि वे भारी बारिश की वजह से आई बाढ़ से प्रभावित लोगों की सहायता सुनिश्चित करें। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गोवा इकाई के अध्यक्ष सदानंद तनावड़े, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और अन्य पार्टी पदाधिकारियों ने नड्डा के दोपहर यहां पहुंचने पर उनका स्वागत किया। इस संबंध में एक पदाधिकारी ने कहा, ‘‘अपने संबोधन में नड्डा ने नेताओं से कहा कि वे सुनिश्चित करें कि पार्टी संगठन बाढ़ प्रभावितों तक पहुंचे। उन्होंने कोविड-19 टीकाकरण को लेकर राज्य सरकार की प्रशंसा भी की।’’ 

इसे भी पढ़ें: राज्यसभा में पर्चा कांड पर बोले जेपी नड्डा, संसद की मर्यादा के खिलाफ काम करने का TMC का पुराना इतिहास 

पार्टी इकाई द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक नड्डा रविवार की सुबह साढ़े आठ बजे उत्तरी गोवा स्थित मनगुयेशी मंदिर के दर्शन करेंगे और सवा नौ बजे कुंडई में तपोभूमि स्थित सदगुरु ब्रह्मेश्वरानंदाचार्य स्वामी के साथ पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे। नड्डा इसके बाद 10 बजकर 30 मिनट पर पणजी स्थित डॉन बॉस्को हाई स्कूल में बने टीकाकरण केंद्र का दौरा करेंगे और दौरे के समापन पर अपराह्न तीन बजकर 15 मिनट पर संवाददाता सम्मेलन करेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़