इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा - 2025 आठ जून को होगी : यूपीएससी

UPSC
ANI

आयोग ने भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (आईआरएमएस) अधिकारियों की भर्ती के लिए योजना में बदलाव के बाद उम्मीदवारों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय देने के लिए पिछले महीने परीक्षा स्थगित कर दी थी।

विभिन्न केंद्रीय सेवाओं के अधिकारियों के चयन के लिए इंजीनियरिंग सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा - 2025 आठ जून को आयोजित की जाएगी। संघ लोक सेवा आयोग ने यह जानकारी दी है।

आयोग ने भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (आईआरएमएस) अधिकारियों की भर्ती के लिए योजना में बदलाव के बाद उम्मीदवारों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय देने के लिए पिछले महीने परीक्षा स्थगित कर दी थी।

यूपीएससी द्वारा ईएसई प्रारंभिक/चरण-I परीक्षा नौ फरवरी 2025 को आयोजित की जानी थी। आयोग द्वारा जारी परीक्षा की समय सारिणी के अनुसार अब यह आठ जून 2025 को आयोजित की जाएगी। रेल मंत्रालय ने नौ अक्टूबर 2024 को भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (संशोधन) नियम, 2024 भी अधिसूचित कर दिए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़