छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़, 12 माओवादी ढेर

Chhattisgarh
Creative Common
अभिनय आकाश । May 10 2024 7:54PM

अधिकारियों ने बताया कि माओवादियों के शवों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। अधिकारियों के अनुसार, राज्य पुलिस की एक संयुक्त टीम, जिसमें जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), बस्तरिया बटालियन और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और इसकी विशिष्ट गुरिल्ला इकाई कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन (कोबरा) शामिल है। गुरुवार रात ऑपरेशन के लिए बाहर थे।

बीजापुर जिले में छत्तीसगढ़ पुलिस और सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में 12 माओवादी मारे गए। अधिकारियों ने कहा कि मुठभेड़ गंगालूर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत पीडिया गांव के पास एक जंगल में हुई जब सुरक्षाकर्मियों की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। पुलिस ने घटना स्थल से एक बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (बीजीएल) लॉन्चर, एक 12-बोर राइफल और थूथन-लोडिंग राइफल सहित 12 हथियार भी बरामद किए। अधिकारियों ने बताया कि माओवादियों के शवों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। अधिकारियों के अनुसार, राज्य पुलिस की एक संयुक्त टीम, जिसमें जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), बस्तरिया बटालियन और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और इसकी विशिष्ट गुरिल्ला इकाई कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन (कोबरा) शामिल है। गुरुवार रात ऑपरेशन के लिए बाहर थे।

इसे भी पढ़ें: Chhattisgarh: एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, पुलिस ने दर्ज किया मामला

बीजापुर जिला मुख्यालय से लगभग 55 किलोमीटर दूर पीड़ा के जंगलों में स्थित एक प्रमुख माओवादी नेता से खुफिया जानकारी के बाद ऑपरेशन की योजना बनाई गई थी। दक्षिण बस्तर के पुलिस उप महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप ने कहा, मुठभेड़ स्थल से अब तक माओवादियों के 12 शव बरामद हुए हैं और तलाशी अभियान जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि गोलीबारी सुबह करीब नौ बजे शुरू हुई और शुक्रवार शाम पांच बजे तक चली। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़