बिजली कर्मचारियों ने हड़ताल खत्म करने का किया एलान, ऊर्जा विभाग के पीएस के साथ बनी सहमति

Electricity employee
Suyash Bhatt । Nov 2 2021 4:56PM

ऊर्जा विभाग के पीएस के साथ बैठक में बिजली कर्मचारियों को इंक्रीमेंट 6 किस्तों में देने की सहमति बनी। इसके साथ ही संविदा और आउटसोर्स कर्मचारियों की मांगों पर भी सहमति बन गई।

भोपाल। दीपावली पर मध्य प्रदेश अब ब्लैकआउट  नहीं होगा।जानकारी मिली है कि बिजली कर्मचारियों की हड़ताल खत्म  हो गई है। ऊर्जा विभाग के पीएस से चर्चा के बाद बिजली कर्मचारियों की मांगें मान ली गई है। जिसके बाद बिजली कर्मचारियों ने हड़ताल खत्म करने का एलान कर दिया है।  

इसे भी पढ़ें:चोरी के शक में युवक को बनाया बंधक, 3 तीन तक लगातार पीटा,वीडियो हुआ वायरल 

आपको बता दें कि ऊर्जा विभाग के पीएस के साथ बैठक में बिजली कर्मचारियों को इंक्रीमेंट 6 किस्तों में देने की सहमति बनी। इसके साथ ही संविदा और आउटसोर्स कर्मचारियों की मांगों पर भी सहमति बन गई। प्रदेश के 70 हजार बिजली कर्मियों ने हड़ताल को खत्म कर दिया है। दरअसल अपनी पांच सूत्रियो मांगों को लेकर बिजलीकर्मी हड़ताल पर थे।

मंगलवार सुबह एमडी विवेक पोरवाल की बिजली प्रतिनिधिमंडल के साथ मांगों पर विस्तृत चर्चा हुई हुई थी।बजट न होने के कारण इंक्रीमेंट बढ़ाने पर निर्णय नहीं हो पाया था। इसके कारण बैठक बेनतीजा रही थी। इसके कारण बिजली कर्मचारियों ने कामबंद हड़ताल जारी रखने का एलान किया था।

इसे भी पढ़ें:गृह मंत्री नरोत्तम ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- सोशल मीडिया की पार्टी है कांग्रेस 

वहीं बिजली कर्मियों का कहना था कि प्रदेश के सभी सरकारी विभागों के डीए और वेतन वृद्धि मुख्यमंत्री के आदेश के बाद बढ़ा दिए गए लेकिन बिजली कर्मचारियों के आदेश नहीं निकले थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़