मतदाता सूची में दोहरे नामों पर कार्रवाई करेगा निर्वाचन विभाग

election-department-will-take-action-on-double-names-in-voter-list
[email protected] । Sep 1 2018 2:27PM

राजस्थान के नये मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने कहा है कि विभाग मतदाता सूचियों को त्रुटिहीन बनाने के लिए कृत संकल्पित है।

जयपुर। राजस्थान के नये मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने कहा है कि विभाग मतदाता सूचियों को त्रुटिहीन बनाने के लिए कृत संकल्पित है। उनका कहना है कि दोहरे नामों को भौतिक सत्यापन के बाद हटाया जाएगा। कुमार का यह बयान मीडिया के एक वर्ग में उन शिकायतों के बाद आया है जिनके अनुसार किशनपोल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुछ मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में कई जगह हैं।

उन्होंने कहा कि इस पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने तुरंत जांच करवाकर रिपोर्ट प्राप्त की और जिन नामों में दोहराव है उन्हें हटाने की कार्रवाई शुरू की जा चुकी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता सूचियों में सुधार निरंतर प्रक्रिया है।

मतदाता सूचियों को त्रुटि रहित बनाने के लिए ही मतदाता सूची का प्रकाशन 31 जुलाई को कर दिया गया और अब दावे व आपत्तियां आमंत्रित की जा रही हैं जिसकी अंतिम तिथि सात सितम्बर है। उल्लेखनीय है कि आनंद कुमार ने कल ही मुख्य निर्वाचन अधिकारी पद का कार्यभार संभाला। राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़