पुतिन ने अजरबैजान के नेता से अजरबैजानी विमान हादसे की ‘त्रासदपूर्ण घटना’ के लिए माफी मांगी

Putin
प्रतिरूप फोटो
ANI

व्लादिमीर पुतिन ने कजाकिस्तान में एक अजरबैजानी विमान हादसे की ‘‘त्रासदपूर्ण घटना’’ के लिए शनिवार को अजरबैजान के राष्ट्रपति से माफी मांगी। इस दुर्घटना में 38 लोगों की मौत हो गई थी। विमान ने बुधवार को अजरबैजान की राजधानी बाकू से चेचन्या की राजधानी ग्रोजनी के लिए उड़ान भरी थी।

मॉस्को । रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कजाकिस्तान में एक अजरबैजानी विमान हादसे की ‘‘त्रासदपूर्ण घटना’’ के लिए शनिवार को अजरबैजान के राष्ट्रपति से माफी मांगी। इस दुर्घटना में 38 लोगों की मौत हो गई थी। विमान ने बुधवार को अजरबैजान की राजधानी बाकू से चेचन्या की राजधानी ग्रोजनी के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ देर बाद इसका मार्ग परिवर्तित कर दिया गया और कजाकिस्तान में उतरने का प्रयास करते हुए विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में 38 लोगों की मौत हो गई और 29 लोग घायल हो गए। 

पुतिन की यह माफी ऐसे समय में आई है जब यह आरोप लगाया जा रहा है कि विमान यूक्रेनी ड्रोन हमले को विफल करने के प्रयास में रूसी वायु रक्षा प्रणाली द्वारा की गई गोलीबारी की चपेट में आ गया। शनिवार को एक आधिकारिक बयान में रूसी राष्ट्रपति कार्यालय ‘क्रेमलिन’ ने कहा कि बुधवार को यूक्रेनी ड्रोन हमले के कारण ग्रोजनी के निकट वायु रक्षा प्रणालियों ने गोलीबारी की। हालांकि यह कहने से परहेज किया कि विमान रूसी वायु रक्षा प्रणाली की गोलीबारी का निशाना बना।

क्रेमलिन ने रूस के राष्ट्रपति और अजरबैजान के राष्ट्रपति के बीच फोन पर हुई वार्ता के विवरण का हवाला देते हुए बताया कि पुतिन ने अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव से ‘‘इस तथ्य के लिए माफी मांगी कि यह दुखद घटना रूसी हवाई क्षेत्र में हुई।’’ बयान में कहा गया कि रूस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है तथा अजरबैजान के वरिष्ठ अधिकारी भी इसमें भाग लेने के लिए ग्रोजनी पहुंच चुके हैं।

क्रेमलिन ने यह भी कहा कि रूस, अजरबैजान और कजाकिस्तान की ‘‘संबंधित एजेंसियां’’ संयुक्त रूप से कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास दुर्घटना स्थल की जांच कर रही हैं। इस बीच, अलीयेव के प्रेस कार्यालय ने दोनों नेताओं की वार्ता का विवरण साझा करते हुए बताया कि अजरबैजान के राष्ट्रपति ने पुतिन से कहा कि विमान को ‘‘बाहरी भौतिक और तकनीकी हस्तक्षेप’’ का सामना करना पड़ा। हालांकि, अलीयेव ने सीधे तौर पर रूसी वायु रक्षा प्रणाली पर आरोप नहीं लगाया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़