चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर का दौरा करने के लिए विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किए
तीनों पर्यवेक्षकों- नूर मोहम्मद, ए. एस. गिल और विनोद जुत्शी ने मंगलवार को मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा तथा आयुक्तों अशोक लवासा तथा सुशील चंद्रा से मुलाकात की।
नयी दिल्ली। जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के समय के बारे में सुझाव देने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त तीन विशेष पर्यवेक्षक जल्दी ही राज्य का दौरा करेंगे। तीनों पर्यवेक्षकों- नूर मोहम्मद, ए. एस. गिल और विनोद जुत्शी ने मंगलवार को मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा तथा आयुक्तों अशोक लवासा तथा सुशील चंद्रा से मुलाकात की।
Delhi: Meeting of Election Commission with the three Special Observers for Jammu & Kashmir - Amarjit Singh Gill, Noor Mohammad and Vinod Zuthshi is underway. pic.twitter.com/68dlwotnDl
— ANI (@ANI) March 12, 2019
इसे भी पढ़ें: कश्मीर में शांतिपूर्वक चुनाव जनता और सुरक्षाबलों के लिए बड़ी चुनौती
चुनाव आयोग के एक बयान में यह जानकारी दी गयी। इसमें कहा गया है कि बैठक के दौरान पर्यवेक्षकों से अनुरोध किया गया कि वे जल्द से जल्द राज्य का दौरा करें। जम्मू और कश्मीर विधानसभा भंग कर दी गई है। इसलिए चुनाव आयोग छह महीने की अवधि के भीतर नए चुनाव कराने के लिए बाध्य है। यह अवधि मई में समाप्त हो रही है।
अन्य न्यूज़