चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर का दौरा करने के लिए विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किए

election-commission-appointed-special-observers-to-visit-jammu-and-kashmir-soon

तीनों पर्यवेक्षकों- नूर मोहम्मद, ए. एस. गिल और विनोद जुत्शी ने मंगलवार को मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा तथा आयुक्तों अशोक लवासा तथा सुशील चंद्रा से मुलाकात की।

नयी दिल्ली। जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के समय के बारे में सुझाव देने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त तीन विशेष पर्यवेक्षक जल्दी ही राज्य का दौरा करेंगे। तीनों पर्यवेक्षकों- नूर मोहम्मद, ए. एस. गिल और विनोद जुत्शी ने मंगलवार को मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा तथा आयुक्तों अशोक लवासा तथा सुशील चंद्रा से मुलाकात की।

इसे भी पढ़ें: कश्मीर में शांतिपूर्वक चुनाव जनता और सुरक्षाबलों के लिए बड़ी चुनौती 

चुनाव आयोग के एक बयान में यह जानकारी दी गयी। इसमें कहा गया है कि बैठक के दौरान पर्यवेक्षकों से अनुरोध किया गया कि वे जल्द से जल्द राज्य का दौरा करें। जम्मू और कश्मीर विधानसभा भंग कर दी गई है। इसलिए चुनाव आयोग छह महीने की अवधि के भीतर नए चुनाव कराने के लिए बाध्य है। यह अवधि मई में समाप्त हो रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़