हिमाचल में भारी बारिश से दीवार ढही, आठ लोगों की मौत
[email protected] । Jun 7 2017 1:15PM
हिमाचल के सोलन जिले के बड्डी औद्योगिक टाउनशिप में भारी बारिश और तूफान से फैक्ट्री की एक बड़ी दीवार ढह जाने से चार बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए।
शिमला-सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बड्डी औद्योगिक टाउनशिप में भारी बारिश और तूफान से फैक्ट्री की एक बड़ी दीवार ढह जाने से चार बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने आज बताया कि मंगलवार रात तूफान इतना तेज था कि फैक्ट्री की दीवार गिर गई और दीवार से लगे स्वराज माजरा गांव की झुग्गी बस्ती में सो रहे मजदूर मलबे के नीचे दब गए। घटना की सूचना पा कर एसडीएम और डीएसपी घटनास्थल पहुंचे और स्थानीय लोगों की सहायता से उन्होंने बचाव अभियान शुरू किया।
मलबे से आठ शव निकाले जा चुके हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है जबकि गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया है। गौरतलब है कि राज्य में भारी बारिश और तेज तूफान के कारण अनेक स्थानों पर भूस्खलन हुआ है और जलापूर्ति बाधित हुई है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़