Pollution In Delhi: शिक्षा पर भी प्रदूषण का असर, दिल्ली में 8 नवंबर तक बंद रहेंगे प्राथमिक स्कूल
दिल्ली में वायु प्रदूषण और वायु की खराब गुणवत्ता की वजह से 8 नवंबर 2022 तक सभी प्राथमिक कक्षाओं को बंद कर दिया गया है। यह फैसला दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय की ओर से लिया गया है।
दिल्ली में वायु गुणवत्ता काफी खराब स्थिति में है। यही कारण है कि इसका असर आम जनजीवन पर तो पड़ ही रहा है। साथ ही साथ शिक्षा व्यवस्था पर भी पड़ रहा है। दिल्ली में वायु प्रदूषण और वायु की खराब गुणवत्ता की वजह से 8 नवंबर 2022 तक सभी प्राथमिक कक्षाओं को बंद कर दिया गया है। यह फैसला दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय की ओर से लिया गया है। इसमें साफ तौर पर लिखा गया है कि दिल्ली में एक्यूआई लेवल को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। इस सभी प्राथमिक क्लास 8 नवंबर तक बंद रहेंगे।
इसे भी पढ़ें: भाजपा मुख्यालय में निर्माण कार्य रोकने के लिए आदेश जारी, एजेंसी पर 5 लाख का जुर्माना : गोपाल राय
इसके अलावा कोई भी स्कूल आउटडोर एसेंबली और खेलकूद की गतिविधि 8 नवंबर तक नहीं कर सकते हैं। इसमें कहा गया है कि विद्यार्थियों के लिए सभी एक्टिविटीज इंदौर में ही होने चाहिए और उन्हें मास्क पहनने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। आपको बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बेहद ही खराब है। वायु प्रदूषण की वजह से धुंध छाए रह रहे हैं। इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि कल से प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों के लिए स्कूल बंद रहेंगे और पांचवीं से ऊपर की कक्षाओं के लिए बाहरी गतिविधियां निलंबित रहेंगी।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज, दम घोट रही दिल्ली की हवा
दिल्ली में धुएं की मोटी परत छाये रहने के चलते शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया। दिल्ली में प्राथमिक तौर पर मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों और पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं के कारण दोपहर दो बजे एक्यूआई 445 दर्ज किया गया। गौरतलब है कि 400 से ऊपर का एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है और यह स्वस्थ लोगों को प्रभावित कर सकता है और बीमारियों से जूझ रहे लोगों को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है।
अन्य न्यूज़