कोरोना वायरस का असर, आनंदीबेन पटेल ने निरस्त किया होली मिलन कार्यक्रम

effect-of-corona-virus-anandiben-patel-canceled-holi-meet-program
[email protected] । Mar 7 2020 5:56PM

राज्यपाल प्रतिवर्ष होली के अवसर पर अधिकारियों एवं आम नागरिकों से भेंट कर बधाइयों का आदान प्रदान करती हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली मिलन समारोह से अलग रहने का फैसला करते हुए जनता से अपील की थी कि वह सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने से बचे।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कोरोना वायरस फैलने के संक्रमण के कारण होली मिलन कार्यक्रम निरस्त कर दिया है। राज भवन ने बयान जारी कर इसकी सूचना दी है। राजभवन की ओर से शनिवार को जारी बयान में कहा गया,  उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने होली के अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों एवं नागरिकों से नौ मार्च, 2020 को होने वाले होली मिलन कार्यक्रम को अपरिहार्य कारणों से (कैरोना वायरस फैलने के कारण संक्रमण) निरस्त कर दिया है। 

उल्लेखनीय है कि राज्यपाल प्रतिवर्ष होली के अवसर पर अधिकारियों एवं आम नागरिकों से भेंट कर बधाइयों का आदान प्रदान करती हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली मिलन समारोह से अलग रहने का फैसला करते हुए जनता से अपील की थी कि वह सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने से बचे। योगी ने ट्वीट कर कहा कि वह जनहित में होली मिलन से अलग रहेंगे। कोरोना वाइरस संक्रामक वाइरस है और इसका संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे तक पहुंचता है इसलिए इलाज से ज्यादा महत्वपूर्ण सुरक्षा है। होलिका दहन नौ मार्च और रंग दस मार्च को है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़