संदेशखालि में ड्यूटी पर तैनात पत्रकार की गिरफ्तारी की एडिटर्स गिल्ड ने की आलोचना

Sandeshkhali
प्रतिरूप फोटो
ANI

टेलीविजन चैनल रिपब्लिक बांग्ला के पत्रकार सांतु पैन को सोमवार पुलिस देर शाम पश्चिम बंगाल के संदेशखालि से उस समय अपने साथ ले गई जब वह लाइव रिपोर्टिंग कर रहे थे। गिल्ड ने कहा, ड्यूटी के दौरान उनकी गिरफ्तारी चिंताजनक है।

नयी दिल्ली। एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा ड्यूटी पर तैनात एक टेलीविजन पत्रकार की गिरफ्तारी को चिंताजनक बताया। टेलीविजन चैनल रिपब्लिक बांग्ला के पत्रकार सांतु पैन को सोमवार पुलिस देर शाम पश्चिम बंगाल के संदेशखालि से उस समय अपने साथ ले गई जब वह लाइव रिपोर्टिंग कर रहे थे। गिल्ड ने कहा, ड्यूटी के दौरान उनकी गिरफ्तारी चिंताजनक है। 

इसे भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव स्वीकारा, 22 फरवरी को होगी बहस

बयान में कहा गया है कि पुलिस को निश्चित रूप से जांच करनी चाहिए कि पत्रकार पर क्या आरोप लगाए गए हैं, लेकिन जब वह रिपोर्टिंग कर रहे थे उस दौरान उन्हें ले जाना वास्तव में चिंताजनक है। बयान में कहा गया एडिटर्स गिल्ड ने पश्चिम बंगाल प्रशासन से शीघ्र जांच करने और यह सुनिश्चित करने का आह्वान किया है कि पैन के साथ कोई अन्याय न हो। सरकार को भी प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करना चाहिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़