ईडी ने ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले आरोपी के ठिकाने से 1.85 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की

ED raid
प्रतिरूप फोटो
ANI

केंद्रीय एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि ईडी की टीम बुधवार को बिहार से पश्चिम बंगाल आई और उत्तर 24 परगना जिले के केष्टोपुर के रबींद्रपल्ली स्थित घर में छापेमारी की और नकदी जब्त की।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने साइबर धोखाधड़ी की जांच के संबंध में कोलकाता के केष्टोपुर इलाके में एक घर में तलाशी के दौरान बृहस्पतिवार को 1.85 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी जब्त की।

केंद्रीय एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि ईडी की टीम बुधवार को बिहार से पश्चिम बंगाल आई और उत्तर 24 परगना जिले के केष्टोपुर के रबींद्रपल्ली स्थित घर में छापेमारी की और नकदी जब्त की।

उन्होंने बताया, “आरोपी घर पर नहीं था। उसका दोस्त मौजूद था और हमने तलाशी अभियान चलाया। हमने लगभग 1.87 करोड़ रुपये नकद जब्त किए। ऐसा लगता है कि ये राशि ऑनलाइन धोखाधड़ी के माध्यम से लोगों को धोखा देकर एकत्र की गई है।”

अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला कि आरोपी अपने दोस्तों के साथ मकान में किराये पर रहता था। उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस ने ईडी टीम की मदद की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़