अहमद पटेल ने आरोपों को बताया हास्यास्पद, बोले- राजग का हिस्सा बन गई है ED
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि ऐसा लगता है कि यह जांच एजेंसी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का हिस्सा बन गई है।
नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे मामले से जुड़े पूरक आरोप पत्र के संदर्भ में शुक्रवार को कहा कि उनके खिलाफ लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद और हास्स्यास्पद हैं। पटेल ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि ऐसा लगता है कि यह जांच एजेंसी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का हिस्सा बन गई है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि चुनावों का मौसम है,सो जुमलों की बौछार शुरू हो गयी है! बेबुनियाद और हास्यास्पद आरोपों की बारिश हो रही है! हमें न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है कि सच्चाई कभी छुप नहीं सकती; दूध का दूध और पानी का पानी हो कर रहेगा! लगता है कि ईडी अब राजग का अहम हिस्सा बन चुकी है, लेकिन ऐसी तिकड़मबाजी से काम नहीं चलेगा।
उन्होंने कहा कि आप मुद्दों से बच नहीं सकते। जनता जनार्दन अब इन सवालों का जवाब चाहती है: युवा क्यों बेरोजगार हैं? किसान क्यों परेशान हैं? व्यापारी क्यों बेहाल हैं? कांग्रेस के कोषाध्यक्ष ने दावा किया कि मोदी सरकार की इन सारी हरकतों में हार की बौखलाहट साफ झलकती है! चौकीदार और उनके शागिर्दों ने बिना किसी सबूत ग़लत जगहहाथ डाला है। नोटेबंदी और राफेल के बिचौलिए अब बच नहीं पाएँगे।जनता सबक़ सिखा के रहेगी। वैसे यह कहावत आपने सुनी ही होगी कि एक चोर को हर कोई चोर ही नजर आता हैं। गौरतलब है कि ईडी द्वारा तैयार पूरक आरोप पत्र में ‘एपी’ शब्द के कथित उल्लेख को लेकर प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस एवं पटेल पर निशाना साधा।
इसे भी पढ़ें: फडणवीस ने चुनाव नहीं लड़ने को लेकर शरद पवार पर कसा तंज
दरअसल, ईडी ने बृहस्पतिवार को दिल्ली की एक अदालत से कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे मामले में गिरफ्तार कथित बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल और अन्य आरोपियों को सौदे में रिश्वत के तौर पर 4. 2 करोड़ यूरो मिले थे। जांच एजेंसी ने 3,000 पृष्ठों के अपने पूरक आरोपपत्र में मिशेल के कथित कारोबारी साझेदार डेविड सिम्स और उनके मालिकाना हक वाली दो कंपनियों- ग्लोबल सर्विसेज एफ जेड ई और ग्लोबल ट्रेडर्स को भी नामजद किया है।
#WATCH: Ahmed Patel reacts on PM's remark 'Issi chargesheet mein kaha gaya hai 'AP' ka matlab hai 'Ahmed Patel'... Says "Narendra Modi ko sab jante hain, gutter level politics karte hain. Jaise village mukhiya bol raha ho, jaise dehat mein koi municipality politics kar raha ho.." pic.twitter.com/NrhvpOSxD1
— ANI (@ANI) April 5, 2019
अन्य न्यूज़