EC ने Twitter से कपिल मिश्रा का भारत-पाकिस्तान वाला ट्वीट हटाने को कहा
कपिल मिश्रा का ट्वीट इन दिनों सियासत की सुर्खियों में है। जिसमें उन्होंने 8 फरवरी यानी दिल्ली में मतदान वाले दिन को भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का दिन करार दिया था। इस बयान को लेकर चुनाव आयोग हरकत में आ गया है। भारतीय निर्वाचन आयोग ने ट्वीटर से इसे डिलीट करने को कहा है।
अरविंद केजरीवाल के पुराने साथी और पार्टी के पूर्व मंत्री रहे कपिल मिश्रा सीएम को सवालों के कटघरे में खड़ा करने और निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर मॉडल टाउन से चुनावी मैदान में उतरे कपिल मिश्रा का ट्वीट इन दिनों सियासत की सुर्खियों में है। जिसमें उन्होंने 8 फरवरी यानी दिल्ली में मतदान वाले दिन को भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का दिन करार दिया था। जिस पर उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने पलटवार करते हुए कहा भी था कि 11 तारीख को जीतेगा तो भारत ही। लेकिन इस बयान को लेकर चुनाव आयोग हरकत में आ गया है। दिल्ली चुनाव आयोग की सिफारिश पर भारतीय निर्वाचन आयोग ने ट्वीटर से इसे डिलीट करने को कहा है।
#UPDATE Delhi Chief Electoral Officer's office requests Election Commission of India to begin the process for removal of Kapil Mishra's tweet. Election Commission has asked Twitter directly to remove the tweet. https://t.co/BRBBo1Jixa
— ANI (@ANI) January 24, 2020
𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) January 23, 2020
𝘃𝘀
𝗣𝗮𝗸𝗶𝘀𝘁𝗮𝗻
8𝘁𝗵 𝗙𝗲𝗯𝗿𝘂𝗮𝗿𝘆
𝗗𝗲𝗹𝗵𝗶
8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मुकाबला होगा
AAP और कांग्रेस ने शाहीन बाग जैसे मिनी पाकिस्तान खड़े किए हैं
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) January 23, 2020
जवाब में 8 फरवरी को हिंदुस्तान खड़ा होगा
जब जब देशद्रोही भारत मे पाकिस्तान खड़ा करेंगे
तब तब देशभक्तों का हिंदुस्तान खड़ा होगा https://t.co/SWWQcg91Pp
अन्य न्यूज़