बंगाल की खाड़ी में 5.1 तीव्रता का जोरदार भूकंप, चेन्नई में भी महसूस किए गए झटके
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 24 2021 2:16PM
बंगाल की खाड़ी में 5.1 तीव्रता के भूकंप के झटके आए।एनसीएस की ओर से बताया गया कि अपराह्न 12 बजकर 35 मिनट पर भूकंप आया जिसका केंद्र बंगाल की खाड़ी में 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था और यह आंध्र प्रदेश के काकीनाडा से 296 किलोमीटर दूर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में था।
चेन्नई। यहां से 300 किलोमीटर की दूरी पर बंगाल की खाड़ी में मंगलवार को 5.1 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने यह जानकारी दी।
Earthquake of Magnitude:5.1, Occurred on 24-08-2021, 12:35:50 IST, Lat: 14.40 & Long: 82.91, Depth: 10 Km ,Location: 296km SSE of kakinada, Andhra Pradesh, India for more information download the BhooKamp App https://t.co/6qwi4D40KO @ndmaindia @Indiametdept pic.twitter.com/dLB55CDm36
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) August 24, 2021
इसे भी पढ़ें: मेरठ में सुबह महसूस हुए भूकंप के झटके
एनसीएस की ओर से बताया गया कि अपराह्न 12 बजकर 35 मिनट पर भूकंप आया जिसका केंद्र बंगाल की खाड़ी में 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था और यह आंध्र प्रदेश के काकीनाडा से 296 किलोमीटर दूर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में था। भूकंप का केंद्र चेन्नई से 320 किलोमीटर पूर्व-उत्तर पूर्व में था।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़