Dushyant Chautala ने कानून-व्यवस्था को लेकर हरियाणा सरकार पर साधा निशाना
इस साल के अंत में होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव पर चौटाला ने कहा कि हरियाणा के लोग राष्ट्रीय पार्टियों को खारिज कर देंगे और क्षेत्रीय दलों को मजबूत करेंगे।
जननायक जनता पार्टी (जजपा) नेता दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को नायब सिंह सैनी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि हरियाणा में कानून व्यवस्था ‘बहुत खराब’ है तथा अपराधी एवं लुटेरे हावी हैं।
चौटाला ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सैनी ने शपथ लेने के बाद अपराधियों को चेतावनी दी थी कि वे राज्य छोड़कर चले जाएं। उन्होंने एक बयान में आरोप लगाया, ‘‘आज राज्य की कानून-व्यवस्था की स्थिति इतनी खराब है कि फिरौती, डकैती, गोलीबारी, हत्या जैसी घटनाएं खुलेआम हो रही हैं।’’
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने हांसी में जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) नेता रवींद्र सैनी की हत्या, सोनीपत में एक दूधवाले की हत्या और हिसार में एक शोरूम में गोलीबारी की घटना सहित कुछ घटनाओं की ओर इशारा करते हुए दावा किया कि कानून और व्यवस्था की स्थिति ‘खराब’ हो गई है। उन्होंने कहा कि इस तरह की सभी घटनाएं साबित करती हैं कि सैनी का गृह मंत्री के रूप में पुलिस पर कोई नियंत्रण नहीं है।
सात राज्यों में 13 सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजों पर चौटाला ने कहा कि लोगों ने कांग्रेस और भाजपा को खारिज कर दिया है और क्षेत्रीय दलों पर भरोसा जताया है। इस साल के अंत में होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव पर चौटाला ने कहा कि हरियाणा के लोग राष्ट्रीय पार्टियों को खारिज कर देंगे और क्षेत्रीय दलों को मजबूत करेंगे।
अन्य न्यूज़