महबूबा मुफ्ती के रोड शो के दौरान बिजली के खंभे में लगी आग, बदला गया रास्ता

mehbooba
ANI
अभिनय आकाश । Sep 25 2024 7:36PM

रोड शो के दौरान महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कश्मीर में भाजपा ने संसद से राजनीति चलाई है। जिन लोगों को वे जिताने में मदद करते हैं, उन्हें पैसे देते हैं और प्रशासन के जरिए उनका साथ देते हैं। जब उनकी रैलियों में आजादी और पाकिस्तान के नारे लगते हैं तो भाजपा वाले खुश हो जाते हैं ये सोचकर की कल ये जीतकर आएंगे और हमारी सरकार बनाने में मदद करेंगे।

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के रोड शो के दौरान भारत माता चौक के पास सुपर बाजार रोड पर एक बिजली के खंभे में आग लग गई, जिसके बाद उनके रोड शो का मार्ग बदल दिया गया। बाद में आग बुझा दी गई और कोई हताहत नहीं हुआ। रोड शो के दौरान महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कश्मीर में भाजपा ने संसद से राजनीति चलाई है। जिन लोगों को वे जिताने में मदद करते हैं, उन्हें पैसे देते हैं और प्रशासन के जरिए उनका साथ देते हैं। जब उनकी रैलियों में आजादी और पाकिस्तान के नारे लगते हैं तो भाजपा वाले खुश हो जाते हैं ये सोचकर की कल ये जीतकर आएंगे और हमारी सरकार बनाने में मदद करेंगे।

इसे भी पढ़ें: 'पीडीपी के बिना कोई सरकार नहीं बनेगी', Mehbooba Mufti बोलीं- अगर डॉक्टर हमें अच्छा इलाज नहीं दे रहा है तो...

नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में जारी विधानसभा चुनाव को देखने के लिए विदेशी प्रतिनिधिमंडल को आमंत्रित करने के केंद्र के कदम की बुधवार को आलोचना करते हुए कहा कि चुनाव भारत का अंदरूनी मामला है तथा हमें उनके प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है। अब्दुल्ला ने यहां पत्रकारों से कहा कि मुझे नहीं पता कि विदेशियों को यहां चुनाव की जांच करने के लिए क्यों कहा जाना चाहिए? उन्होंने कहा कि जब दूसरे देशों की सरकारें इस पर टिप्पणी करती हैं तो भारत सरकार कहती है कि यह भारत का अंदरूनी मामला है और अब अचानक वे चाहते हैं कि विदेशी पर्यवेक्षक यहां आएं और हमारे चुनावों को देखें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़