नवी मुंबई में डंपर चालक ने कई वाहनों को टक्कर मारी, एक व्यक्ति की मौत

truck
प्रतिरूप फोटो
ANI

अधिकारी के मुताबिक, हादसे के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि नेरुल पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को राजमार्ग से हटाकर जाम खुलवाया।

नवी मुंबई में रविवार शाम तेज रफ्तार से आ रहे एक डंपर ने कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सायन राजमार्ग पर जुईनगर इलाके में हुई और इसके कारण वहां यातायात जाम लग गया।

अधिकारी के मुताबिक, हादसे के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि नेरुल पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को राजमार्ग से हटाकर जाम खुलवाया। अधिकारी के अनुसार, पुलिस डंपर चालक की तलाश कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़