DU 31 मई तक बंद रहेगा, विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारियों से आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने की अपील
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । May 18 2020 3:36PM
विश्वविद्यालय ने 17 मई को जारी आदेश में कहा कि इस दौरान ई-शिक्षा प्रक्रिया जारी रहेगी और विभाग तथा कॉलेज अपने वेबसाइट के माध्यम से छात्रों को मूल शिक्षा सामग्री मुहैया कराएंगे।
नयी दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपने कर्मचारियों से अपील की है कि अपने फोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करें और घोषणा की कि कोविड-19 महामारी के कारण लॉकडाउन में विस्तार को देखते हुए विश्वविद्यालय 31 मई तक बंद रहेगा। विश्वविद्यालय ने 17 मई को जारी आदेश में कहा कि इस दौरान ई-शिक्षा प्रक्रिया जारी रहेगी और विभाग तथा कॉलेज अपने वेबसाइट के माध्यम से छात्रों को मूल शिक्षा सामग्री मुहैया कराएंगे।
इसे भी पढ़ें: रेड जोन से बाहर आने की तैयारी में दिल्ली, आज CM केजरीवाल जारी करेंगे गाइडलाइंस
आदेश में कहा गया है, ‘‘कोविड-19 महामारी को देखते हुए विश्वविद्यालय 18 मई से दो और हफ्ते के लिए बंद रहेगा। सभी कर्मचारियों से आग्रह किया जाता है कि अपने मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करें।’’ कोरोना वायरस के प्रसार पर रोक लगाने की खातिर जारी राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को रविवार को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने 31 मई तक बढ़ा दिया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़