मोदी-नीतीश के मुलाकात की खबरों के बीच आरसीपी सिंह बोले- केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए जदयू तैयार

RCP Singh
अंकित सिंह । Jun 21 2021 3:40PM

आरसीपी सिंह ने कहा कि जदयू केंद्रीय कैबिनेट में शामिल होने के लिए तैयार है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि आखरी फैसला नीतीश कुमार को ही लेना है। जदयू की ओर से मोदी कैबिनेट में कौन शामिल होगा इस पर भी फैसला नीतीश कुमार ही करेंगे।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को दिल्ली दौरे पर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी मुलाकात हो सकती है। मुलाकात के दौरान मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा होगी और जदयू की इसमें भूमिका को लेकर भी बात हो सकती है। इन सबके बीच जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने बड़ा बयान दिया है। आरसीपी सिंह ने कहा कि जदयू केंद्रीय कैबिनेट में शामिल होने के लिए तैयार है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि आखरी फैसला नीतीश कुमार को ही लेना है। जदयू की ओर से मोदी कैबिनेट में कौन शामिल होगा इस पर भी फैसला नीतीश कुमार ही करेंगे।

इसे भी पढ़ें: एक पार्टी में होने के बावजूद भी एक दूसरे से दूर हैं आरसीपी सिंह और उपेंद्र कुशवाहा

आरसीपी सिंह ने कहा कि भाजपा के साथ हमारे संबंध बहुत पुराने हैं। शीर्ष नेतृत्व के बीच में कोई कटुता नहीं है। मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर आपसी समन्वय कर लिया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो हम माहौल को और बेहतर बनाने में कामयाब होंगे। उन्होंने कहा कि हम एनडीए में है। हम दोनों जगह एनडीए में रहेंगे और हमारी दोनों जगह भागीदारी भी होगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़