हरियाणा के मेवात में अवैध खनन रोकने गए थे डीएसपी, माफियाओं ने डंपर से कुचला, मौके पर ही मौत

prabhasakshi breaking
Prabhasakshi
अंकित सिंह । Jul 19 2022 1:38PM

डीएसपी को अवैध खनन के खिलाफ एक सूचना मिली थी। इसी क्रम में अवैध खनन करने वाले माफियाओं ने उन पर हमला कर दिया। उनके ऊपर डंपर चला दी गई जिसके कारण डीएसपी की मौके पर ही मौत हो गई।

बड़ी खबर हरियाणा के मेवात से आ रही है। हरियाणा के मेवात में डीएसपी को डंपर से कुचला गया है जिसके बाद उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अवैध खनन को रोकने के लिए डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई मेवात गए थे। उन्होंने अवैध खनन को रोकने की कोशिश की। उन्हें अवैध खनन के खिलाफ एक सूचना मिली थी। इसी क्रम में अवैध खनन करने वाले माफियाओं ने उन पर हमला कर दिया। उनके ऊपर डंपर चला दी गई जिसके कारण डीएसपी की मौके पर ही मौत हो गई। 

यह मामला अब हरियाणा में गर्म होता दिखाई दे रहा है। मामले के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है और माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जा चुकी है। मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की मौत पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि मैंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। हम इलाके में पुलिस और बल तैनात करेंगे और किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा। हरियाणा पुलिस ने कहा कि डीएसपी सुरेंद्र सिंह ने आज ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों की आहुति दे दी। हरियाणा पुलिस ने वीर अधिकारी के शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। अपराधियों को न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़