Haryana में फैल रही है मादक पदार्थ की समस्या, नींद में है खट्‌टर सरकार: कांग्रेस नेता सुरजेवाला

Khattar
प्रतिरूप फोटो
ANI

सुरजेवाला ने दावा किया कि ड्रग माफिया का जाल पूरे राज्य में सिरसा, फतेहाबाद और अंबाला से लेकर फरीदाबाद और गुरुग्राम सहित पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र तक फैल गया है।

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि हरियाणा में नशीले पदार्थों का खतरा अपना पैर पसार रहा है, लेकिन मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली सरकार नींद में है।

उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों, खासकर हेरोइन, चरस, गांजा, अफीम की लत का अभूतपूर्व प्रसार, हरियाणा के युवाओं के जीवन के लिए एक आसन्न खतरा पैदा करता है।

सुरजेवाला ने एक बयान में आरोप लगाया, ‘‘ ‘उड़ता हरियाणा’ अब एक कड़वी सच्चाई है। राज्य अब नशीले पदार्थों की खपत और परिवहन का केंद्र बन गया है।’’ उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नींद में है।

कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘‘ड्रग माफिया का जाल फैलने से राज्य की शांति और सुरक्षा को अभूतपूर्व खतरा है।’’ कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-जननायक जनता पार्टी (जजपा) सरकार, विशेष रूप से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ‘‘ड्रग माफिया की व्यापक पहुंच और पैठ तथा राज्य में नशीले पदार्थों के कारण बिगड़ती स्थिति से बेखबर हैं।’’

सुरजेवाला ने दावा किया कि ड्रग माफिया का जाल पूरे राज्य में सिरसा, फतेहाबाद और अंबाला से लेकर फरीदाबाद और गुरुग्राम सहित पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र तक फैल गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़