रेल दुर्घटनाओं को टालने वाले 10 रेल कर्मियों को डीआरएम ने किया सम्मानित

DRM honored 10 railway personnel
दिनेश शुक्ल । Nov 14 2020 6:27PM

इन्होंने अपनी ड्यूटी के दौरान सूझ बूझ और सजगता से संभावित दुर्घटनाओं को रोकने का सराहनीय कार्य किया गया। इसके लिए मण्डल रेल प्रबंधक ने उन्हें मण्डल कार्यालय में आमंत्रित कर प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि से सम्मानित किया।

भोपाल। भोपाल रेल मण्डल के मण्डल रेल प्रबंधक (डीआरएम) उदय बोरवणकर ने 10 कर्मचारियों को उनकी सतर्कता एवं सजगता से ड्यूटी करते हुए खण्ड में होने वाली संभावित असामान्य घटनाओं को टालने के लिए प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि देकर सम्मनित किया है। डीआरएम द्वारा सम्मानित किये गए कर्मचारियों में रमेश नन्हे (सीनियर सेक्शन इंजीनियर) ने बीना, दीपक कैलाश (चाबीदार), यूनिट नंबर-13, मसनगांव, कैलाश दुर्गा प्रसाद यूनिट नम्बर-13 मसनगांव, मुख्य लोको निरीक्षक भोपाल एसके राठी एवं लोको पायलट गुड्स इटारसी सुनील कुमार पाण्डेय, तकनीशियन-ग्रेड-2 इटारसी अनिल कांता, जूनियर इंजीनियर शैलेन्द्र निरंजन तथा वरिष्ठ तकनीशियन बीना सौरभ पाठक, उप स्टेशन अधीक्षक हिनौतिया-पीपलखेड़ा सीताराम मीना, उप स्टेशन अधीक्षक सुरगांव बंजारी अजय सिंह शामिल हैं। 

इसे भी पढ़ें: दीपावली पर ग्वालियर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, पांच मिलावटखोरों पर मामला दर्ज

इन्होंने अपनी ड्यूटी के दौरान सूझ बूझ और सजगता से संभावित दुर्घटनाओं को रोकने का सराहनीय कार्य किया गया। इसके लिए मण्डल रेल प्रबंधक ने उन्हें मण्डल कार्यालय में आमंत्रित कर प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि से सम्मानित किया। इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक ने कहा कि हमारे इन रेल कर्मियों की सतर्कता एवं कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने के परिणामस्वरूप रेलवे की विश्वसनीयता बनी हुई है। उन्होंने कहा कि कोरोना से हुए आर्थिक नुक़सान से उभरने के लिए हर रेलकर्मी को पूरे जोश के साथ सकारात्मक रवैया अपनाकर अधिकाधिक कार्य निष्पादन करने की आवश्यकता है। मण्डल रेल प्रबन्धक ने सभी कर्मचारियों को भविष्य में इसी उत्साह, लगन एवं सतर्कता से कार्य करते रहने के लिए शुभकामनाएं दीं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़