जयललिता की पार्टी को टूटते हुए देखने का सपना पूरा नहीं हुआ: पलानीस्वामी

dreams-of-those-who-wanted-to-break-aiadmk-shattered-says-tamil-nadu-cm
[email protected] । Oct 27 2018 12:55PM

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने कहा कि अन्नाद्रमुक को तोड़ने की कोशिश करने वालों और सत्ता में आने की चाह रखने वालों के सपने मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश के बाद टूट कर बिखर गए हैं।

कोयंबटूर। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने कहा कि अन्नाद्रमुक को तोड़ने की कोशिश करने वालों और सत्ता में आने की चाह रखने वालों के सपने मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश के बाद टूट कर बिखर गए हैं। गौरतलब है कि मद्रास उच्च न्यायालय ने 18 विधायकों को अयोग्य ठहराने वाले फैसले को बरकरार रखा है। पलानीस्वामी ने शुक्रवार को शहर में एक कार्यक्रम में कहा कि पार्टी के दोनों संस्थापक दिवंगत एम जी रामचंद्रन और पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता ने तमिलनाडु के लोगों के हित के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की और उनके उत्थान के लिए काम किया।

स्पष्ट रूप से दिनाकरण पर निशाना साधते हुये पलानीस्वामी ने आरोप लगाया कि जयललिता की मौत के बाद ‘कुछ विश्वासघातियों’ ने पार्टी को तोड़ने और अड़चनें पैदा कर सरकार को गिराने के लिए द्रमुक से हाथ मिलाया। हालांकि, ईश्वर और जयललिता के आशीर्वाद से ‘दुश्मनों’ को विश्वासघात और सरकार गिराने के प्रयास के लिए सही सजा मिली। उन्होंने कहा, ‘हम संगठन को बचाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे जिसे दो महान आत्माओं ने विकसित किया।’ दिनाकरण ने फैसले को अपने खेमे के लिए झटका मानने से इनकार किया है और इसे एक ‘अनुभव’ करार दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़