प्रशासन की उदासीनता के चलते मोहल्ला वासियों ने अपने हाथों में लिया नाला बनाने का जिम्मा

SOCIAL WORKER
Pranav Tiwari । Jun 16 2021 5:01PM

नगर पंचायत दुदही के तोला मैहरवा का मुख्य सीसी रोड तालाब में तब्दील प्रशाशन की उदासीनता के चलते मोहल्ला वासियों ने अपने हाथों में नाला बनाने का जिम्मा उठाया। शाह आलम, परवेज आलम, शमशाद आलम, फिरोज अहमद, लियाकत अली, इस्तेखार अंसार आदि लोगो ने योगदान दिया।

नगर पंचायत दुदही के तोला मैहरवा का मुख्य सीसी रोड तालाब में तब्दील प्रशाशन की उदासीनता के चलते मोहल्ला वासियों ने अपने हाथों में नाला बनाने का जिम्मा उठाया। सरकार के क्रियाकलापों को मुंह चिढ़ाते हुए नगर पंचायत दुदही के टोला मैहरवा के  निवासियों ने अपने हाथों में स्वयं फावड़ा और कुदाल लेकर खुद को एक जिम्मेदार नागरिक बताते हुए और समाज की जिम्मेदारी का अहसास करते हुए स्वयं नाला बनाने के लिए लग गए।  

 

लोगों ने कहा कि सरकार अपने वादे तो पूरी नहीं कर पाई लेकिन ड्रामेबाजी करने में सरकार अव्वल रही। लोगों ने कहा कि नाला पाटने की जिम्मेदारी जिस विभाग की है वह सो रही है तथा सुध लेने वाला कोई भी नहीं है। शाह आलम, परवेज आलम, शमशाद आलम, फिरोज अहमद, लियाकत अली, इस्तेखार अंसार आदि लोगो ने योगदान दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़