मेट्रो की पिंक लाइन पर शकूरपुर और मायापुरी के बीच ट्रायल रन शुरू

[email protected] । Jun 22 2017 4:09PM

59 किमी लंबी पिंक लाइन पर मजलिस पार्क से शिव विहार रूट पर शकूरपुर और मायापुरी के बीच 6.5 कि.मी. लंबी एलेवेटिड रेल लाइन पर ट्रायल रन की शुरूआत डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक ने की।

दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन पर शकूरपुर से मायापुरी के बीच आज से ट्रायल रन शुरू हो गया। दिल्ली मेट्रो के तीसरे चरण में 59 किमी लंबी पिंक लाइन पर मजलिस पार्क से शिव विहार रूट पर शकूरपुर और मायापुरी के बीच 6.5 कि.मी. लंबी एलेवेटिड रेल लाइन पर ट्रायल रन की शुरूआत डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह ने की।

सिंह ने बताया कि इस रूट पर ट्रायल रन पूरा होने के बाद यह मेट्रो नेटवर्क का सबसे लंबा कोरिडोर बन जाएगा। इसकी दूसरी अहम खासियत इस कोरीडोर पर चालक रहित मेट्रो रेल चलायी जायेगी। सिंह ने बताया कि ऑटोमेशन संबंधी उच्च मानकों के साथ ट्रायल रन के दौरान मेट्रो रेल को सघन परीक्षण से गुजारा जायेगा। ट्रायल रन के दौरान शुरू में ट्रेन ऑपरेटर ट्रेन को चलाएंगे, इसके बाद धीरे-धीरे चालक रहित ट्रेन का ट्रायल रन होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़