राजग में फूट डालने का प्रयास, कांग्रेस में स्वामीनाथन के नाम पर चर्चा
विपक्षी उम्मीदवार के नामों को लेकर अटकलें जारी हैं और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार तथा पूर्व गृह मंत्री सुशील शिंदे के बाद अब नया नाम कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन का सामने आया है।
राष्ट्रपति चुनाव में कांग्रेस नीत विपक्षी उम्मीदवार के नामों को लेकर अटकलें आज भी जारी रहीं और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार तथा पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के बाद अब नया नाम कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन का सामने आया है। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि पार्टी स्वामीनाथन के नाम पर भी विचार कर रही है और अन्य दलों से इस मुद्दे पर बात करेगी। कांग्रेस स्वामीनाथन का नाम सामने लाकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में फूट डालना चाहती है क्योंकि राजग के प्रमुख घटक शिवसेना ने राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए स्वामीनाथन का नाम सुझाया था।
देश में हरित क्रांति के जनक माने जाने वाले स्वामीनाथन का नाम ऐसे समय सामने आया है जब देश के विभिन्न राज्यों में किसान आंदोलनरत हैं। इसे एक तरह से राजग के 'दलित कार्ड' के मुकाबले 'किसान कार्ड' के तौर पर भी देखा जा रहा है। अभी यह साफ नहीं है कि स्वामीनाथन ने खुद अपनी स्वीकृति उम्मीदवारी के तौर पर दी है या नहीं।
अन्य न्यूज़