प्रभासाक्षी के विचार संगम में बोले दिलीप घोष, सोशल मीडिया का दुरुपयोग ना होकर सदुपयोग होना चाहिए

Dilip Ghosh
अंकित सिंह । Oct 26 2021 10:48AM

प्रभासाक्षी के कार्यक्रम में दिलीप घोष ने कहा कि हमारी पार्टी और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया का खूब इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा कि 2014 और 2019 के चुनाव प्रचार के दौरान जिस तरीके से डिजिटल मीडिया का इस्तेमाल हुआ वह काबिले तारीफ है।

प्रभासाक्षी के 20 वर्ष होने के अवसर पर विचार संगम का आयोजन किया गया। सत्र में डिजिटल मीडिया की विश्वसनीयता पर ही सवाल क्यों पर चर्चा हुई। इस चर्चा में भाग लेते हुए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सांसद दिलीप घोष शामिल हुए। दिलीप घोष ने कहा कि विज्ञान का जहां उपयोग बढ़ा है वहीं इसका दुरुपयोग भी बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि विज्ञान के सदुपयोग के बारे में हम सभी को सोचना चाहिए। जब दिलीप घोष से पूछा गया कि डिजिटल मीडिया को चुनावी प्रचार में आप कितना उपयोगी मानते हैं, उस पर उन्होंने कहा कि दुनिया आगे बढ़ रही है। राजनीति में भी डिजिटल मीडिया का खूब उपयोग होता है और डिजिटल मीडिया लोगों से संपर्क करने में बहुत महत्वपूर्ण साबित होता है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया का खूब इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा कि 2014 और 2019 के चुनाव प्रचार के दौरान जिस तरीके से डिजिटल मीडिया का इस्तेमाल हुआ वह काबिले तारीफ है। हम लोगों तक पहुंचने के लिए डिजिटल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। फेसबुक ट्विटर और कू का भी इस्तेमाल करते हैं। उनसे लोग भी डिजिटल मीडिया के माध्यम से हमारे बारे में जानकारी लेते हैं। कुछ लोग इसका दुरुपयोग करते हैं बदनाम करने के लिए, झूठा प्रचार करने के लिए भी इस्तेमाल करते हैं लेकिन यह गलत है। उन्होंने कहा कि डिजिटल मीडिया प्रचार का बढ़िया साधन है। समाज में अच्छा सूचना पहुंचना चाहिए और डिजिटल मीडिया इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। 

इसे भी पढ़ें: प्रभासाक्षी के 20 वर्ष, विचार संगम का आयोजन, कई गणमान्य हो रहे हैं शामिल

प्रभासाक्षी सिर्फ भारत का शुरुआती हिंदी समाचार पोर्टल नहीं है बल्कि यह वह कड़ी भी है जिसने गांवों और शहरों के बीच की डिजिटल खाई को पाटने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया, यह वह कड़ी भी है जिसने हिंदी पाठकों को मनचाही जानकारी तथ्यों के साथ प्रदान करने के लिए हमेशा कड़ी मेहनत से समय पर जानकारी मुहैया कराई है। यह वह कड़ी भी है जो इंटरनेट पर समाचार वेबसाइटों के पदार्पण के समय पाठकों की सहूलियत के लिए मनचाहे फॉन्टों में भी उपलब्ध थी और आज के इस आधुनिक युग में सिर्फ वेब या मोबाइल के मंच पर ही नहीं बल्कि सभी सोशल मंचों पर भी उपलब्ध है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़