प्रभासाक्षी के 20 वर्ष, विचार संगम का आयोजन, कई गणमान्य हो रहे हैं शामिल
प्रभासाक्षी सिर्फ भारत का शुरुआती हिंदी समाचार पोर्टल नहीं है बल्कि यह वह कड़ी भी है जिसने गांवों और शहरों के बीच की डिजिटल खाई को पाटने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया, यह वह कड़ी भी है जिसने हिंदी पाठकों को मनचाही जानकारी तथ्यों के साथ प्रदान करने के लिए हमेशा कड़ी मेहनत से समय पर जानकारी मुहैया कराई है।
हिंदी पत्रकारिता में प्रभासाक्षी ने शानदार 20 वर्षों का अपना सफर पूरा किया है। इस अवसर पर प्रभासाक्षी ने खास आयोजन किया है। प्रभासाक्षी विचार संगम में देश के कई गणमान्य लोग शामिल हो रहे हैं। प्रभासाक्षी विचार संगम डिजिटल मीडिया की विश्वसनीयता पर उठ रहे सवाल पर चर्चा के साथ शुरू हुआ जिसमें कई गणमान्य अतिथि गण मौजूद हैं। इस चर्चा में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सांसद दिलीप घोष, पूर्व सांसद और वरिष्ठ पत्रकार तरुण विजय, कांग्रेस की वरिष्ठ प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और भाजपा की प्रवक्ता नूपुर शर्मा शामिल हो रहे हैं। इसके अलावा इस मंथन कार्यक्रम में आईआईएमसी के महानिदेशक संजय द्विवेदी और कई वरिष्ठ पत्रकार शामिल हैं।
प्रभासाक्षी सिर्फ भारत का शुरुआती हिंदी समाचार पोर्टल नहीं है बल्कि यह वह कड़ी भी है जिसने गांवों और शहरों के बीच की डिजिटल खाई को पाटने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया, यह वह कड़ी भी है जिसने हिंदी पाठकों को मनचाही जानकारी तथ्यों के साथ प्रदान करने के लिए हमेशा कड़ी मेहनत से समय पर जानकारी मुहैया कराई है। यह वह कड़ी भी है जो इंटरनेट पर समाचार वेबसाइटों के पदार्पण के समय पाठकों की सहूलियत के लिए मनचाहे फॉन्टों में भी उपलब्ध थी और आज के इस आधुनिक युग में सिर्फ वेब या मोबाइल के मंच पर ही नहीं बल्कि सभी सोशल मंचों पर भी उपलब्ध है।प्रभासाक्षी 20 साल से पहुंचा रहा है सिर्फ खबरें और कुछ नहीं #SafaltaKe20Saal #20SaalKaBharosa #20SaalSeBemisaal #20YearsOfPrabhasakshi #20YearsOfSuccess #AurKuchNahi #KhabreinAurKuchNahi pic.twitter.com/IteP6bHDr6
— Prabhasakshi (@prabhasakshi) October 25, 2021
अन्य न्यूज़