Madhya Pradesh: Jan Ashirwad Yatra के दौरान पथराव पर Digvijay Singh का तंज, लोग भाजपा को आशीर्वाद दे रहे

Digvijay Singh
ANI
अंकित सिंह । Sep 9 2023 5:24PM

6 सितंबर को मध्य प्रदेश के नीमच में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव की खबर आई थी। यह घटना तब हुई जब बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा मनासा विधानसभा के रावलीकुई गांव पहुंची तो कुछ ग्रामीणों ने उसे घेर लिया।

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान हुई पथराव की घटना पर भाजपा पर कटाक्ष किया और कहा कि राज्य के लोग विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ दल को "आशीर्वाद" दे रहे हैं। "जन आशीर्वाद यात्रा" के बारे में बात करते हुए सिंह ने कहा कि अगर वे लोगों का आशीर्वाद लेने गए हैं, तो लोग वास्तव में उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं। जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान पथराव के आरोपों पर कांग्रेस नेता ने कहा, 'क्या मेरे पास कोई मिसाइल है जो भोपाल से नीमच तक उनकी कार के शीशे तोड़ सकती है?' 

इसे भी पढ़ें: Madhya Pradesh: सिंधिया का कांग्रेस पर निशाना, बोले- मोहब्बत की दुकान में सिर्फ नफरत का सामान

गौरतलब है कि 6 सितंबर को मध्य प्रदेश के नीमच में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव की खबर आई थी। यह घटना तब हुई जब बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा मनासा विधानसभा के रावलीकुई गांव पहुंची तो कुछ ग्रामीणों ने उसे घेर लिया। बीजेपी ने पथराव की घटना को कांग्रेस की सोची-समझी साजिश बताया है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "कमलनाथ ने पहले पत्थरों की बात कही थी, जिससे संदेह बढ़ता है...हमने मामले में जांच के निर्देश दे दिए हैं...कांग्रेस को इन कृत्यों से कोई सफलता नहीं मिलेगी...बीजेपी को भारी सुरक्षा मिलेगी।"

इसे भी पढ़ें: Rajnath ने CM Shivraj की तुलना Dhoni से की, विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा- उन्होंने मान लिया, वे अकेले भाजपा को नहीं हरा सकते

सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को कहा कि राज्य के नीमच जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जन आशीर्वाद यात्रा पर एक दिन पहले हुए हमले के सिलसिले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि हमलावर कांग्रेस से जुड़े हैं। इससे पहले भाजपा की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वी डी शर्मा ने दावा किया कि प्रदेश के नीमच जिले में मंगलवार रात पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा पर पत्थरों से हमला किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि यात्रा में शामिल वाहनों में कांग्रेस समर्थकों ने तोड़फोड़ की। हालांकि, विपक्षी कांग्रेस ने भाजपा के आरोपों को मंगलवार रात को खारिज करते हुए कहा कि यह हमला सत्तारूढ़ भाजपा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा दर्शाता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़