डिजिधन बनेगा गरीबों की आवाज, भ्रष्टाचार पर लगेगी लगाम: मोदी

[email protected] । Apr 15 2017 11:00AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि डिजिधन आंदोलन सिर्फ भ्रष्टाचार पर काबू के लिए ही नहीं है बल्कि गरीबों को एक आवाज देने के लिए भी है।

नागपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि डिजिधन आंदोलन सिर्फ भ्रष्टाचार पर काबू के लिए ही नहीं है बल्कि गरीबों को एक आवाज देने के लिए भी है। बाबासाहब भीमराव अंबेडकर की 126वीं जयंती पर उन्होंने नकदी रहित लेनदेन को और बढ़ावा देने के लिए दो योजनाओं की भी शुरूआत की। मोदी ने दीक्षाभूमि में अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी और नयी योजनाओं को उनके सामाजिक न्याय के विजन तथा आर्थिक अधिकारिता से जोड़ा। दीक्षाभूमि में ही अंबेडकर ने बौद्ध धर्म स्वीकार किया था। उन्होंने जनसभा में कहा, ‘‘हम कुछ समय से डिजिटल इंडिया की दिशा में काम कर रहे हैं। डिजिधन एक पहल है जो गरीबों का निजी धन बनेगा। यह गरीबों की आवाज बनेगा।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘डिजिधन आंदोलन एक सफाई अभियान है। यह भ्रष्टाचार की बुराई से लड़ने के लिए है।’’ उन्होंने भीम आधार पे ऐप की शुरूआत की जो बायोमीट्रिक आधारित भुगतान प्रणाली है। इसके तहत अंगूठे के निशान के जरिए भुगतान वास्तविकता बन जाएगी।मोदी ने भीम के लिए प्रोत्साहन योजनाओं कैशबैक और रेफरल बोनस, की भी शुरूआत की। इस पर छह महीने की अवधि के लिए 495 करोड़ रूपए का खर्च आएगा।

नकदी लेनदेन के लिए युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए मोदी ने कहा कि एक व्यक्ति का भीम ऐप से परिचय कराने पर 10 रूपए का कैशबैक मिलेगा। उन्होंने कहा कि अगर आप 20 लोगों को इस ऐप से परिचित कराते हैं तो आप 200 रूपए कमा सकते हैं। रेफरल बोनस योजना के तहत मौजूदा उपयोगकर्ताओं जो भीम को रेफर करते हैं और नए उपयोगकर्ताओं जो इसका उपयोग करेंगे, दोनों को नकदी बोनस मिलेगा जो सीधे उनके बैंक खाते में जमा हो जाएगा।कैशबैक योजना के तहत कारोबारियों को भीम ऐप के जरिए हर लेनदेन पर कैशबैक मिलेगा। कोई भी व्यक्ति स्मार्टफोन, इंटरनेट, डेबिट या क्रेडिट कार्ड के बिना भी भीम आधारित प्रणाली के जरिए डिजिटल लेनदेन कर सकेगा। मोदी ने कहा कि इससे डिजिटल भुगतान उन लोगों के लिए आसान हो जाएगा जो लिख या पढ़ नहीं सकते। इस प्रकार हर किसी की सामाजिक एवं आर्थिक अधिकारिता का अंबेडकर का सपना पूरा किया जा सकेगा। मोदी ने पिछले साल दिसंबर में भीम ऐप की शुरूआत की थी ताकि उपभोक्ताओं को इलेक्ट्रोनिक भुगतान में सहूलियत हो सके। मार्च में सरकार ने एंड्रायड आधारित एक नए ऐप आधार पे की शुरूआत की थी। मोदी ने कहा कि कम नकदी के साथ भी लेनदेन संभव है। डिजिटल लेनदेन के महत्व को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि पांच सुरक्षाकर्मी एक एटीएम की सुरक्षा करते हैं। कभी कभी किसी व्यक्ति को सुरक्षा मुहैया कराने में समस्याएं आती हैं लेकिन एटीएम के लिए सुरक्षा मौजूद है। मोदी ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब दुनिया के नामी विश्वविद्यालय भीम-आधार पे ऐप की केस स्टडी के लिए भारत आएंगे। उन्होंने कहा कि एक दौर था जब अंगूठा निरक्षर होने का संकेत था। लेकिन अब अंगूठा आपकी शक्ति बन गया है। उन्होंने कहा कि नकदी रहित लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए 250 करोड़ रूपए दिए गए हैं। महाराष्ट्र में लातूर की एक लड़की श्रद्धा को लकी ग्राहक योजना के तहत एक करोड़ रूपये का इनाम मिला। नकदरहित लेन देन को बढ़ावा देने के लिए यह योजना चलाई गई है। मोदी ने उन्हें सम्मानित किया।भारत में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए नीति आयोग की तरफ से सौ दिनों के लिए लकी ग्राहक योजना और डिजिधन व्यापार योजना चलाई गई थी। उन्होंने नागपुर में आईआईआईटी, आईआईएम और एम्स सहित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र में नागपुर के समीप 1980 मेगावाट क्षमता की कारोदी सुपर क्रिटिकल तापीय बिजली परियोजना राष्ट्र को समर्पित की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़