गांधी परिवार के 'चंगुल' से बाहर निकले बिना कांग्रेस का मजबूत होना मुश्किल, सिब्बल की दावत में कांग्रेस लीडरशिप पर उठे सवाल
कपिल सिब्बल के घर डिनर पर राहुल गांधी की गैरमौजूदगी में इस सियासी जमावड़े के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ नेताओं ने कहा है कि कांग्रेस का कायाकल्प तभी संभव है जब गांधी परिवार लीडरशिप छोड़ दे।
कपिल सिब्बल के घर डिनर पर विपक्ष के कई नेता जुटे। जिसमें शरद पवार, अखिलेश यादव, लालू यादव, संजय राउत शामिल हुए। इसके अलावा जी-23 गुट के भी कई नेता डिनर में आए। राहुल गांधी की गैरमौजूदगी में इस सियासी जमावड़े के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार दावत में सियासी तड़का लगाते हुए कपिल सिब्बल ने कहा कि देश को बीजेपी के खिलाफ एक मजबूत मोर्चे की जरूरत है। शरद पवार ने कहा कि सिब्बल जो मुद्दे उठाते हैं उससे सहमत हूं।
इसे भी पढ़ें: SC ने याचिकाकर्ता को पेगासस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर 'समानांतर बहस' से बचने की दी नसीहत, कहा- सिस्टम पर रखें भरोसा
रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ नेताओं ने कहा है कि कांग्रेस का कायाकल्प तभी संभव है जब गांधी परिवार लीडरशिप छोड़ दे। अकाली दल के नरेश गुजराल ने तो सीधा हमला बोलते हुए कहा कि गांधी परिवार के 'चंगुल' से बाहर निकले बिना कांग्रेस का मजबूत होना मुश्किल है। नरेश गुजराल की इस टिप्पणी पर वहां मौजूद किसी भी नेता ने कोई प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त की।
Delhi: NCP chief Sharad Pawar, TMC MP Derek O'Brien, RJD chief Lalu Prasad, DMK's Tiruchi Siva, RLD leader Jayant Chaudhary, Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav, Congress MPs Shashi Tharoor & Anand Sharma & other Opposition leaders arrive at Kapil Sibal's residence for a meeting pic.twitter.com/RgHsMXDBmj
— ANI (@ANI) August 9, 2021
अन्य न्यूज़