स्वर्णिम भारत के अनूठे रहस्यों को दिखाएगी ध्यान पासिका की पेंटिंग प्रदर्शनी 'भारत: एक सनातन यात्रा'

press release

'भारत एक सनातन यात्रा' एक अनोखी प्रदर्शनी है, जिसमें युवा कलाकार ध्यान पासिका की नव-आध्यात्मिक कलाकृतियों को प्रस्तुत किया जाएगा। इस प्रदर्शनी के माध्यम से स्वर्णिम भारत के अनूठे रहस्यों को ध्यान पासिका ने अपने कैनवास पर उकेरा है।

मुंबई। युवा कलाकार ध्यान पासिका की समकालीन कलाकृतियों पर आधारित पेंटिंग प्रदर्शनी 'भारत: एक सनातन यात्रा' का आयोजन मुंबई की जहांगीर आर्ट गैलरी में 21 से 27 फरवरी, 2022 को किया जाएगा। प्रदर्शनी का शुभारंभ 21 फरवरी, सोमवार को शाम 6:00 बजे होगा। समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। पद्मश्री से अलंकृत प्रख्यात फिल्म निर्माता, लेखक एवं निर्देशक डॉ. चंद्र प्रकाश द्विवेदी एवं ओशो वर्ल्ड मैगजीन के संपादक स्वामी चैतन्य कीर्ति भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शमिल होंगे।

इसे भी पढ़ें: UP Election 2022 । उत्तर प्रदेश में किसकी हार-किसकी जीत, फेक न्यूज़ का सहारा ले रहे हैं विरोधी!

'भारत एक सनातन यात्रा' एक अनोखी प्रदर्शनी है, जिसमें युवा कलाकार ध्यान पासिका की नव-आध्यात्मिक कलाकृतियों को प्रस्तुत किया जाएगा। इस प्रदर्शनी के माध्यम से स्वर्णिम भारत के अनूठे रहस्यों को ध्यान पासिका ने अपने कैनवास पर उकेरा है। भारत की ज्योतिर्मय दिव्यता और शाश्वत ज्ञान परंपरा को भी उन्होंने रेखांकित करने का प्रयास किया है। प्रदर्शनी के संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9625556356 एवं ईमेल [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़